Movie prime

 ट्रेक्टर टाली चंबल में गिरी, 2 की मौत,2 गंभीर, नदी में एक की तलाश जारी

 
 

उज्जैन,02 सितम्बर (इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। विजयादशमी पर बडनगर के ग्राम पीरझलार में गांव में स्थापित की गई घटस्थापना का विसर्जन करने गांव के बच्चे एवं युवक ट्रेक्टर ट्राली से से चंबल नदी के लिए गए थे। रास्तें में ग्राम नरसिंघा ब्रिज के पास से ट्रेक्टर ट्राली सहित नदी में जा गिरा। ट्रेक्टर ट्राली में 6 साल से 16 साल के बच्चे सवार थे। इनमें से दो की मौत हो गई ,2 गंभीर घायल को उज्जैन रैफर किया गया है। 4 अस्पाल में भर्ती हैं। एक की अब भी नदी में तलाश जारी है।

एएसपी ग्रामीण अभिषेक रंजन ने बताया कि बडनगर तहसील अंतर्गत पीरझलार गांव के बच्चे एवं किशोर दुर्घटना का शिकार हुए हैं। गुरूवार विजया दशमी को पूर्वान्ह में घटस्थापना विसर्जन  के लिए ट्रेक्टर ट्राली से पास के गांव नरसिंद्या के पास चंबल नदी के लिए गए थे। इस दौरान ब्रिज से ही ट्रेक्टर ट्राली सहित नदी में गिर गई। 

पुलिस को जानकारी लगते ही यहां एसडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया। मशक्कत के साथ टीम के सदस्यों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने 11लोगों को बाहर निकाल लिया है। अपरांह तक एक की तलाश नदी में जारी है। हादसा कैसे हुआ अभी यह कहना मुश्किल है इसे लेकर कोई प्रत्यक्षदर्शी अभी सामने नहीं आया है।  ट्रेक्टर ट्राली में 12 के सवार होने की जानकारी सामने आ रही है। 

इंगोरिया थाना प्रभारी दिपेश व्यास के अनुसार दुर्घटना में ग्राम पीरझलार निवासी वंश पिता अर्जुन 8 वर्ष एवं पृथ्वीराज पिता दिनेश 16 की मौत हो गई । गंभीर रूप से घायल अनीस पिता भरत 10 वर्ष एवं अंश पिता अर्जुन 6 वर्ष को उज्जैन रैफर किया गया है। अन्य  4 स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं। शुभम पिता मोहन 16 वर्ष घटना के बाद से गायब है उसकी तलाश एसडीआरएफ का दल एवं ग्रामीण नदी में कर रहे हैं।