Movie prime

 जहरीला धुआँ लोगो को परेशानी से गुजरने को कर रहा मजबूर, कबाड़ गोडाउन में लगी आग अभी भी जारी, निगम ने थमाया चार लाख का नोटिस 
​​​​​​​

 
 

रतलाम, 15 दिसंबर (इ खबर टुडे)। बीते पांच दिन पूर्व शहर के बीचो बिच लगी कबाड़ा गोडाउन की आग आज भी जारी है। आग से धधक धधक कर उठ रहा जहरीला धुआँ रहवासियों के साथ वहा से गुजरने वाले आमजन को भी प्रभावित कर रहा है। नगर निगम ने भी कबाड़ा व्यवसाई को चार लाख के नोटिस दिए है। 

बता दे कि, पांच दिन पूर्व बुधवार देर रात शहर के हाट रोड स्थित लच्छू कबाड़ी के कबाड़ा गोडाउन में भीषण आग लग गई। नगर निगम द्वारा दमकल की कई गाडिया भेजी गई थी परन्तु आग पर काबू नहीं कर पाई। इफ्का लेबोरेटरी ने भी अपने कई दमकल वाहन भेजे। जिससे आग दूसरे दिन काबू में आई। नगर निगम दमकल के प्रभारी द्वारा कबाड़ा व्यसाय के विरुद्ध मामला भी दर्ज करवाया गया। 

पांच दिन गुजरने के बाद भी कबाड़ा गोडाउन में रखा सामान धधक धधक कर जल रहा और आग से निकलने वाला जहरीला धुआँ रहवासियों की सेहत पर बुरा असर कर रहा है। कबाड़ा गोडाउन के आसपास कई रहवासी क्षैत्र है। गोडाउन के पास ही कुछ अपार्टमेंट भी बने हुए है, जहां कई परिवार बूढ़े, बच्चे के साथ  निवास कर रहे है। चारो और एक ही बात गूंज रही है की यह आग कब बुझेगी?

नगर निगम आयुक्त अनिल भाना ने बताया की आग की सुचना मिलते ही निगम ने दमकल की 60 से ज्यादा गाड़िया आग बुझाने के लिए भेजी है। दमकल विभाग से कबाड़ा व्यापारी को दो लाख का नोटिस थमाया है साथ ही स्वास्थ्य के खिलवाड़ करने पर विभाग द्वारा दो लाख के नोटिस भेजे गए है। इस तरह कबाड़ा व्यापारी को चार लाख जमा करने का आदेश दिया है।