Movie prime

स्व.श्री कन्हैयालाल की स्मृति में माधवराव कामरेड ट्रॉफी में तीसरे दिन रोमांचक तीन मुकाबले हुए 

 
 

रतलाम, 26 दिसंबर (इ खबर टुडे)। आईटीआई रतलाम के खेल मैदान पर इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में माधवराव कामरेड ट्रॉफी स्व.श्री कन्हैयालाल गोमे की स्मृति में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीन मुकाबले खेले गए पहला मैच स्टार 11 और बालाजी 11 के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार 11 की टीम ने 124 रनों का विशाल लक्ष्य दिया जिसमें जेम्स की शानदार और तूफानी आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली जेम्स मात्र 19 बोलो पर 55 रनों की शानदार पारी खेली और आखरी और में लगातार पांच छक्के लगाए जवाब में बालाजी 11 की टीम सिर्फ 81 रन ही बना पाई। स्टार 11 ने 42 रनों से शानदार जीत दर्ज हुई।

दूसरा मुकाबला अली बॉयज और श्री 11 के बीच खेला गया। श्री 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों का लक्ष्य दिया और लक्ष्य का पीछा करते हुए अली बॉयज की टीम 47रनों पर ऑल आउट हो गई श्री 11 की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स और जवाहर स्पोर्ट्स के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीडी स्पोर्ट्स की टीम ने 51 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाहर स्पोर्ट्स ने मात्र 5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से मैच जीता। मैच के मुख्य अतिथि  भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर जी पवार, मंडल अध्यक्ष श्री मति सोना शर्मा जी एवं साइ  एकेडमी के डायरेक्टर राकेश जी देसाई रहे। स्पर्धा के संरक्षक निवास राव जाधव पहलवान संयोजक युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अजय गोमे रहे।