Movie prime
किराना दुकान का शटर उचका कर हजारों की चोरी,सीसीटीवी में रेकार्ड हुई चोरी की पूरी वारदात,दोखिए चोरी के लाइव सीसीटीवी फुटेज
 
 

रतलाम,17 नवंबर (इ खबरटुडे)। सैलाना बसस्टेण्ड के समीप काटजू मार्केट  में स्थित एक किराना दुकान का शटर उचका कर दो चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे हजारों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में रेकार्ड हो गई। चोरों ने मात्र सात मिनट में इस वारदात को अंजाम दे दिया।

चोरी की यह वारदात काटजू मार्केट में स्थित सज्जन किराना स्टोर्स में हुई। सीसीटीवी में रेकार्ड हुए फुटेज के मुताबिक दो चोर तडके करीब 3.35 बजे दुकान के बाहर पंहुचे। कुछ देर तक माहौल का जायजा लेने के बाद एक चोर ने दुकान की बीच वाली शटर को अंट लगाकर शटर उचकाया और दुकान के भीतर दाखिल हो गया। उसका साथी इस दौरान बाहर ही मौजूद रहा और आसपास निगाह रखता रहा।

दुकान के भीतर दाखिल हुए चोर ने दुकान के काउण्टर में जितने भी दराज थे,उन्हे खोल कर देखा और आखिर में गल्ले वाली दराज को खोला। उसने दुकान में से ही एक प्लास्टिक की थैली बरामद की और गल्ले में रखे सारे नोट बटोर लिए। उसने दुकान के गल्ले में रखे सिक्को को भी नहीं छोडा। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद यह चोर उसी शटर से बाहर निकल गया।

चोर ने दुकान से बाहर निकलने के बाद शटर को फिर से नीचे गिरा दिया और इसके बाद चादरें लपेटे हुए दोनो चोर धीरे से टहलते हुए घटनास्थल से रवाना हा गए।

सज्जन किराना स्टोर्स में हुई चोरी की वारदात की जानकारी दुकान संचालकों को पडोसियों के माध्यम से मिली। सुबह करीब सवा सात बजे दुकान के पडोस में रहने वाले एक सज्जन ने दुकान का शटर उचका हुआ देखा,तो उन्होने दुकान संचालक पवन गुप्ता को फोन करके इस बात की जानकारी दी। पवन गुप्ता अपने पुत्र के साथ फौरन दुकान पर पंहुचे,तो पता चला कि दुकान के गल्ले को पूरी तरह साफ कर दिया गया है। उन्होने तत्काल पुलिस को इस वारदात की सूचना दी। सूचना मिलते ही चीता पुलिस और पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पंहुच गए। 

दुकान संचालक पवन गुप्ता ने बताया कि चोरी के वक्त दुकान के गल्ले में करीब सत्तर हजार रु. पडे हुए थे। शनिवार रविवार का दिन होने की वजह से गल्ले में रोजाना की अपेक्षा अधिक नगद राशि थी वरना सामान्य दिनों में गल्ले में पांच सात हजार रु. ही रखे जाते है,लेकिन रविवार होने की वजह से नगद राशि गल्ले में ही रह गई थी।

दुकान संचालक पवन गुप्ता की रिपोर्ट पर थाना दीनदयाल नगर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर का चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास कर रही है।