New Fourlane Road: रतलाम शहर में यह रोड बनेगा फोरलेन, रूट डायवर्ट कर काम हुआ शुरू
Ratlam News: रतलाम शहर के लोगों को आने वाले दिनों में जल्द ही ट्रैफिक से निजात मिलेगी। पीडब्ल्यूडी द्वारा शहर में सीमेंट और कंक्रीट से बनाए जा रहे फोरलेन रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह रोड नया बनने के बाद रहवासियों को आवाजाही में भी सहूलियत मिलेगी। पाठकों को बता दें कि रतलाम शहर में कस्तूरबा नगर फोरलेन का काम प्रारंभ हो गया है। सोमवार को ठेकेदार ने जैन मंदिर के यहां से खुदाई शुरू कर दी है। सुबह बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। अब पहले जैन मंदिर से कस्तूरबा नगर तिराहे तक 450 मीटर में सीमेंट, कांक्रीट होगा। इसके बाद काम आगे विरियाखेड़ी की तरफ बढ़ेगा।
पाइप लाइन डलने के बावजूद जावरा की ठेकेदार कंपनी विंड पॉवर द्वारा निर्माण कार्य नहीं करने पर नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने कलेक्टर राजेश बाथम को पत्र लिखा था। इसमें रहवासियों की परेशानी का हवाला देते हुए जनआंदोलन के लिए चेताया था। मामला बढ़ते देख लोक निर्माण विभाग ने ताबड़तोड़ फाउंडेशन बनाने के लिए अर्थवर्क चालू करवा दिया। निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने खुद खड़े रहकर खुदाई शुरू करवाई। साथ ही पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को साफ कहा कि अब काम बंद मत करना।
पीडब्ल्यूडी ने की तैयारियां शुरू
कस्तूरबा नगर टंकी वाली सड़क और गलियों से वाहन को गुजारने वाले फोरलेन का निर्माण प्रारंभ करने के लिए पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार के के कर्मचारी जैन मंदिर के यहां सुबह से तैयारी में लगे थे। इसमें भी पहले बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। विरियाखेड़ी तरफ से आने वाले वाहनों को कस्तूरबा नगर वाली सड़क और गलियों से गुजारकर सैलाना रोड पर गुजारा गया। इसी प्रकार राम मंदिर तरफ से आने वालों को कस्तूरबा नगर की गलियों से आवाजाही करनी होगी।
गली नंबर सात से कॉमर्स कॉलेज तक होगा डामरीकरण
1.7 किलोमीटर लंबा सिटी फोरलेन दो हिस्सों में बनेगा। जवाहर नगर से कस्तूरबा नगर गली नंबर सात तक सीमेंट, कांक्रीट होगा। इसमें से जवाहर नगर से गुजराती स्वीट्स तक सीसी वर्क हो चुका है। अब कस्तूरबा नगर तिराहे से जैन मंदिर तक की सड़क बनेगी। दूसरे चरण में कस्तूरबा नगर गली नंबर सात से कॉमर्स तक डामर का 13 से 14 मीटर फोरलेन बनेगा। पूरा प्रोजेक्ट 6.8 करोड़ रुपए का है।
पीके राय, एसडीओ-पीडब्ल्यूडी ने बताया कि रहवासी बहुत परेशान हो रहे थे। पाइप लाइन डलने के बावजूद लोक निर्माण विभाग काम शुरू नहीं कर रहा था। इसलिए कलेक्टर को पत्र लिखना पड़ा। अब काम बंद नहीं होने देंगे। मनीषा शर्मा, अध्यक्ष-नगर निगम सोमवार से सड़क निर्माण के लिए खुदाई शुरू करवा दी है। पहले जैन मंदिर से कस्तूरबा नगर तिराहे तक सीमेंट, कांक्रीट करेंगे। उसके बाद आगे बढ़ते हुए कॉमर्स कॉलेज तक डामरीकरण होगा।