छह बीघा जमीन की फसल चुरा ले गए चोर, सात माह बाद भी पुलिस प्रकरण दर्ज नहीं, दो माह पूर्व फिर हुई चोरी
रतलाम, 24 दिसंबर (इ खबर टुडे)। जिले के ग्राम बिलपांक थाना क्षैत्र अंतर्गत किसान की फसल चोरी का मामला सामने आया है। परन्तु सात माह बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक चोरी के मामले में ना तो प्रकरण दर्ज किया और ना ही इस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही हुई। दो माह पूर्व उसी किसान की सोयाबीन दोबारा चोरी हो गई। फरियादी कई बार एसपी कार्यालय से लेकर थाने के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहा है।
शिकायतकर्ता कैलाश डामर पिता पुना डामर के अनुसार उसकी निजी कृषि भूमि मजरा गांव बिड इमलीपाड़ा बिरमावल हल्के नंबर -101 सर्वे नंबर 2338 /14 व 21 में दर्ज कूल रकबा 1.180 जो करीब छह बिघा कृषि भूमि को 2012 में खरीदकर उस पर कृषि करते हुए अपने परिवार का पालन पोषण करता है। विगत सात माह पूर्व कैलाश डामोर ने अपनी छह बीघा भूमि पर अनाज की फसल निकाल के रखी हुई थी। उसी दरमियान चार चोर भेरू पिता जेता, मन्नुडी पति भैरु, मांगुड़ी पिता जेता, लाला पिता भैरू उसकी फसल को चुरा कर ले जाने लगे।
उक्त फसल को कैलाश डामर द्वारा चोरी करने से रोकने पर भेरू ने जेब से पिस्तौल निकाली और फायर कर दिया। भेरू के साथियो ने तलवार, दराता से कैलाश को डरा धमकाकर सारी फसल ले गए। चोरी के वारदात की घटना को वही मौजूद सरपंच सहित कुछ किसानो ने भी विरोध किया, परन्तु चोरो के पास हथियार देख रोक नहीं पाए। फरियादी कैलाश ने चोरी के फसल की सुचना तुरंत पुलिस को दी, परन्तु सात माह बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। रोचक बात तो यह है की दो माह पूर्व चोर कैलाश किसान के खेत पर आये और किसान की सोयाबीन फसल निकाल कर ले गए।
च्रोरी की घटना को ग्राम पंचायत सरपंच ने भी चोरी को अंजाम करते देखा गया। साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच ने चोरी के सम्बन्ध में पंचायत लेटर पर चोरी की वारदात में लिप्त आरोपियों का नामदज उल्लेख किया गया। परन्तु पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया। फरियादी द्वारा कई बार एसपी कार्यालय में जनसुनवाई के साथ बिलपांक थाने में शिकायत भी कर चूका है। सिर्फ जांच का आश्वासन मिलने से नाराज किसान कैलाश उचित कार्यवाही की मांग को लेकर थाने के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहा है। परन्तु अभी तक पुलिस की कार्यवाही संदेह के घेरे में है।

