Movie prime

 दिल्ली,केरल, बेंगलुरु और भोपाल में चोरी कर चुका चोर गिरोह रतलाम पुलिस के हत्थे चढ़ा,राजस्थान से धराये गिरोह के तीन सदस्य,लाखो का मॉल बरामद   

 
 

रतलाम,1मई(इ खबर टुडे )।देश के  दिल्ली,केरल, बेंगलुरु भोपाल और  उज्जैन जैसे कई शहरो में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को रतलाम पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। चोर गिरोह ने रतलाम और जावरा में भी चोरी की वारदाते की थी। पुलिस ने रतलाम और जावरा से चुराए गए गहने और अन्य मॉल भी इनसे बरामद किया है। 

  एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता  के बारे में  एसपी अमित कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी। एसपी अमित कुमार ने बताया कि 28 अप्रैल को जावरा के इन्द्रा कॉलोनी निवासी अजयपिता जयंतीलाल कियावत ने रिपोर्ट किया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर में रखी अलमारी में से सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए हैं। बदमाश एक सोने का पेंडल 2 ग्राम, सोने की चैन 15 ग्राम, सोने की 04 अंगुठी 12 ग्राम की, 02 जोड़ सोने के कान के करीबन 5 ग्राम (कीमती करीबन 04 लाख रुपये) व नगदी करीबन 30 हजार रुपये तथा आर्टिफिशियल ज्वेलरी, चांदी के पायजेब 03 जोड़, चांदी की बिछिया 02 जोड़, एक टायटन की घड़ी करीबन 10 हजार रुपये की, 07 घड़िया सामान्य एवं पर्स जिसमे आधार कार्ड एवं दुकान का विजिटिंग कार्ड कुल सामान कीमती करीब 05 लाख रुपये चुराकर ले गए है। बदमाशों ने एक अन्य घर मे भी नकुचा तोडकर चोरी करने का प्रयास किया। जिस पर से थाना जावरा शहर पर धारा-331(3),305 A बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

200 कि.मी. तक कैमरे चेक किए 

एसपी अमित कुमार एवं एएसपी राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता के दृष्टीगत सीएसपी  जावरा दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलू पर जांच करने के निर्देश दिये। मामला जावरा शहर के सघन आबादी क्षेत्र में हो रही चोरी का होने से थाना प्रभारी जावरा शहर जितेन्द्र सिंह जादौन द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये एवं चोरीयो पर नकेल कसने के लिये पृथक पृथक 05 टीमो का गठन किया गया। 

गठीत की गई टीमो द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज तथा तकनिकी संसाधनो का उपयोग कर साक्ष्य जुटाये जाकर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये जिसमे कुछ संदीग्ध व्यक्ति घुमते हुए दिखाई दिये जिनके संबंध मे अलग अलग स्थानो के करीबन 100 से 200 किलोमीटर के सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये। सीसीटीवी कैमरे तथा सायबर सेल व अन्य तकनिकी संसाधनो व बस कंडेक्टरो से पुछताछ करते संदिग्ध व्यक्तियो के चित्तोड़गढ़ राजस्थान जाने की जानकारी प्राप्त हुई। 

चित्तोड़गढ़ राजस्थान पहुंचकर संदिग्धों की तलाश रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर करने पर 03 संदिग्ध व्यक्ति बस स्टेण्ड के पास चित्तोड़गढ़ राजस्थान के मिले। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्तियो से जिनमे चेहरे एवं कपड़े मैच होने पर आरोपीयो से सदर अपराध के बारे मे पुछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया गया जिन्हे गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयो से चोरी गया मश्रुका सोने चांदी के जेवरात और सामान जप्त किया गया। 

रतलाम की चोरी भी कबूली 

एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों ने हाल ही में रतलाम में हुई चोरी की वारदात भी कबूली है। उनसे इस संबंध पूछताछ कर माल जब्ती के प्रयास किया जा रहे हैं।आरोपीयो ने माधवनगर उज्जैन, भोपाल, बेंगलोर, केरल, दिल्ली मे भी चोरी की वारदाते करना बताया जिसके संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। आरोपीयो को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाकर पुछताछ की जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

1. रामप्रसाद पिता धनराज बागरिया कंजर 20 साल निवासी बिजयनगर थाना भिनाय जिला अजमेर राजस्थान,

2. मुरारी पिता गोपाल बागरिया कंजर 19 साल निवासी ग्राम आमली थाना फुलिया कलाँ जिला भीलवाड़ा

3. मंगल पिता रामचन्द्र बागरिया कंजर उम्र 19 साल निवासी ग्राम बावलाखेड़ा थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा राजस्थान।

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

जावरा शहर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि रघुवीर जोशी, सउनि रणवीरसिह तोमर, प्रआर जाकीर खान, मृदंग सातपुते, आरक्षक जीवन,ललित, शैलेन्द्रसिह,  सुरेन्द्र पाल सिंह, सोनपाल, रामप्रसाद, मोहित,  विष्णु,  रणजीत व सायबर सेल रतलाम आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रही है।