Movie prime

MP Weather: रतलाम सहित एमपी के इन शहरों अप्रैल में ही पड़ने लगी जून-जुलाई वाली गर्मी पारा पहुंचा 44 डिग्री पार

 These cities of MP including Ratlam started falling in April-July summer mercury crossed 44 degrees
 
MP Weather

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के रतलाम सहित कई शहरों में अप्रैल के महीने में ही लोगों को जून-जुलाई वाली गर्मी का एहसास होने लगा है। प्रदेश के कई शहरों में तापमान 44 डिग्री से भी पार पहुंच चुका है।
मध्यप्रदेश के शहरों में बरसात का सिस्टम खत्म होते  जुन-जुलाई जैसी गर्मी पड़ने लगी है। जानकारी के अनुसार आज सोमवार मध्यप्रदेश के लगभग सभी शहरों में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। 

रतलाम और नर्मदा पुरम में पारा पहुंचा 44 डिग्री पार

मध्य प्रदेश राज्य में आज इस सीजन का सबसे गर्म दिन सोमवार रहा। गर्मी के हिसाब से प्रदेश के नर्मदापुरम और रतलाम में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग से मेरी जानकारी के अनुसार आज मध्य प्रदेश का नर्मदापुरम 44.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। 

नर्मदा पुरम के बाद रतलाम आज 44 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पांच बड़े शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से उपर दर्ज किया गया। 

देखिए मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में आज का तापमान

मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में आज के तापमान की बात करें तो
भोपाल में 41.6 डिग्री, जबलपुर में पारा 40.7 डिग्री सेल्सियस गुना में 43 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, ग्वालियर में 41.7 डिग्री, उज्जैन में 42 डिग्री, सागर में 42.6 डिग्री, दमोह-खजुराहो में 42 डिग्री, टीकमगढ़ में 41.5 डिग्री, सतना-सिवनी में 41 डिग्री दर्ज किया गया। 

इसके अलावा धार में 42.4 डिग्री, मंडला में 42.2 डिग्री, शाजापुर में 42.1 डिग्री, रायसेन में 40.8 डिग्री,  खंडवा-नौगांव में 40.1 डिग्री, मलाजखंड-बैतूल में पारा 40 डिग्री, उमरिया में 40.4 डिग्री और खरगोन में 40.2 डिग्री,
 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगर मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान 46 डिग्री पर भी पहुंच जाएगा।