Movie prime

Power Cut Ratlam: रतलाम जिले में आज 13 सितंबर को 4 घंटे का रहेगा पावर कट, इन क्षेत्र में सुबह 11:00 से 3:00 तक रहेगी बिजली गुल 

 

Power Cut Update: रतलाम शहर में आज शनिवार को बिजली कंपनियों द्वारा मेंटेनेंस कार्य के चलते 4 घंटे का पावर कट लगाया जाएगा। इस दौरान रहवासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए बिजली कंपनी की तरफ से पहले ही सूचना जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार 33/11 केवी अमृत सागर सब स्टेशन से न्यू फीडर चार्ज करने के लिए रामगढ़ के पास एसटीसी संभाग द्वारा 11 केवी लाइन पर तार खींचने का कार्य किया जाएगा। जिस वजह से शहर में आज 4 घंटे का पावर कट लगाया जा रहा है।

इन क्षेत्रों में रहेगी आज सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 तक बिजली बंद 

रतलाम शहर में आज मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली कंपनी द्वारा सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रखी जाएगी।  जानकारी के अनुसार शहर के  रामगढ़, संत रविदास चौक, त्रिवेणी रोड, तेजा नगर, बालाजी नगर, शुभम रेसिडेंसी, बोहरा बाकल, गणेश मार्केट, श्मशान रोड, सिलावटों का वास और आस-पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी ने लोगों से आवश्यकतानुसार तैयारी करने और सावधानी बरतने का आग्रह किया है।