Power Cut Ratlam: रतलाम शहर में आज 3 घंटे का रहेगा पावर कट, पैलेस रोड सहित इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल
Ratlam News: रतलाम शहर में नगर निगम द्वारा पैलेस रोड पर पेड़ों की डालियों की छंटनी की जाएगी। इससे थावरिया बाजार, मोचीपुरा, पैलेस रोड, नगर निगम, श्रीमाली वास, डालूमोदी बाजार, पैलेस रोड, महलवाड़ा, जैन कॉलोनी, नाहरपुरा, पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एवं आसपास के इलाकों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। रतलाम शहर से लगने वाले पावर कट से आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसलिए विभाग की ओर से आज सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक सभी रहवासियों को पहले से ही पहले से इंतजाम करने हेतु सूचना जारी की गई है।
कल से तीन दिन के लिए बंद रहेगी कृषि मंडी
रतलाम शहर स्थित अनाज मंडी में आज गुरुवार को आखिरी नीलामी होगी। इसके बाद मंडी तीन दिन बंद रहेगी। 5 सितंबर को मिलाद उन नबी, 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी और 7 सितंबर को रविवार होने से मंडी लगातार तीन दिन तक बंद रहेगी। किसान अनाज मंडी बंद के दौरान अपनी फसल मंडी में नए लेकर आए इसके लिए अनाज मंडी के कर्मचारियों द्वारा छुट्टी को लेकर सूचना जारी कर दी गई है।