Movie prime
रतलाम मंडल की तीन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
 
 

रतलाम, 17 नवम्बर(इ खबर टुडे) पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर–देवास–उज्जैन रेल खंड में समयपालन में सुधार और ट्रेनों के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने हेतु तीन ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित समय-सारणी का विवरण इस प्रकार है।

गाड़ी संख्या 19343 – इंदौर–नैनपुर पेंचवैली एक्सप्रेस (प्रतिदिन): यह ट्रेन 22 नवम्बर 2025 से अगले आदेश तक इंदौर से 13:15 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 20917 – इंदौर–पुरी हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक): यह ट्रेन 25 नवम्बर 2025 से अगले आदेश तक इंदौर से 15:05 बजे चलेगी। देवास स्टेशन पर इसका आगमन 15:31 बजे तथा प्रस्थान 15:33 बजे निर्धारित किया गया है।

गाड़ी संख्या 22191 – इंदौर–जबलपुर एक्सप्रेस (प्रतिदिन): यह ट्रेन 22 नवम्बर 2025 से अगले आदेश तक इंदौर से 19:35 बजे रवाना होगी। देवास स्टेशन पर इसका आगमन 20:01 बजे तथा प्रस्थान 20:03 बजे रहेगा।

इन तीनों ट्रेनों के अन्य सभी ठहराव एवं समय यथावत रहेंगे, इनमें कोई अतिरिक्त परिवर्तन नहीं किया गया है। यात्रीगण अद्यतन जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in, रेल मदद ऐप अथवा हेल्पलाइन नंबर 139 का उपयोग कर सकते हैं।