रतलाम,12 नवम्बर (ई खबर टुडे)। रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नशे की हालत में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की लात घुसो से मारकर हत्या कर दी है। घटना कल देर रात की बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची शव को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र गड़रिया के अनुसार मंगलवार देर रात जिले के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव उमर के लवनी पड़ा में छोटे भाई जीतेन्द्र पिता हिमा वसुनिया 26 वर्षीय का बड़े भाई मंगलसिंह पिता हिमा वसुनिया 30 वर्षीय से शराब के नशे में खाना लेट खाने की बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की छोटे भाई जीतेन्द्र ने बड़े भाई मंगलसिंह को लात घुसो से मारपीट कर धक्का दे दिया। जिससे बड़े भाई को सिर में चोट लगने से गंभीर घायल होकर अचेत हो गया।
घायल मंगलसिंह को सुबह परिजन नजदीक के अस्पताल ले गए जहा डॉक्टर ने उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया। साथ ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी जीतेन्द्र को राउंड कर लिया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।


