Movie prime

 त्रिवेणी मेले की कुश्ती प्रतियोगिता के पहलवानों का मानस भवन में हुआ वजन, त्रिवेणी मेले में आज से प्रारंभ होगी कुश्ती प्रतियोगिता

 उज्जैन संभाग के पहलवानों का वजन 16 दिसम्बर को होगा, उस्ताद एवं खलीफाओं का 16 दिसम्बर को होगा सम्मान
 
 

रतलाम, 14 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। नगर निगम द्वारा 11 से 21 दिसम्बर तक त्रिवेणी के पावन तट पर आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले में 15 से 17 दिसम्बर तक रतलाम महापौर केसरी व उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता आज से मानस भवन में आयोजित होगी।

सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास व कुश्ती प्रतियोगिता संयोजक बलवंत भाटी ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता हेतु 14 दिसम्बर को मानस भवन में 170 पहलवानों का वजन किया गया। अखाड़ों के उस्ताद एवं खलीफाओं का सम्मान 16 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे मानस भवन में किया जायेगा। संभाग केसरी के पहलवानों का वजन 16 दिसम्बर को प्रातः 9ः00 से 11ः00 बजे तक मेला ग्राउण्ड स्थित मानस भवन में किया जायेगा।

पहलवानों के वजन के दौरान स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी एवं क्षेत्रिय पार्षद विशाल शर्मा, खेल प्रतियोगिता संयोजक अशोक जैन (लाला) के अलावा प्रेमसिंह भाटी, पप्पू मेहता, एनआईएस कोच वेदप्रकाश जावला, छाया शर्मा आदि उपस्थित थे।