Movie prime

 
अस्पताल से बच्चे चुरा कर बेच देती थी महिला,ऑटो चालक की सूझबूझ से आई पुलिस की गिरफ्त में 

 
 

रतलाम,24 मई (इ खबर टुडे)। शहर के एक ऑटो चालक की सूझबूझ से एक ऐसी महिला  पुलिस की गिरफ्त में आ गई जो अस्पताल से नवजात बच्चो को चुराकर उन्हें बेच देती थी। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से चार माह के नवजात शिशु को बरामद कर लिया है। महिला से उसके अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार (आज) प्रातः 05 बजे जिला चिकित्सालय से सूचना प्राप्त हुई कि कोई अज्ञात महिला एक चार माह के बालक को अस्पताल में सो रहे परिजनों के पास से उठा कर ले गई है। सुचना के आधार  पर बच्चे की तलाश की गई।  उक्त महिला एक आटो में बैठकर रेल्वे स्टेशन गई थी।
 आटो चालक बाबू खाना को महिला के हावभाव देखकर संदेह हुआ कि उक्त महिला कुछ न कुछ गड़बड़ कर रही है। जब बाबू खान को महिला पर संदेह हुआ तो  सूझबूझ का परिचय देते हुए वह अपना ऑटो सीधे जीआरपी थाना लेकर गया।

बाबू खान ने इ खबर टुडे से खास चर्चा में बताया कि जब महिला अस्पताल में  गई थी तब उसके पास कोई बच्चा नहीं था और अस्पताल से बहार निकली तो उसकी गोद में नन्हा बच्चा था। यह देखकर बाबूखान को शक हुआ कि कुछ न कुछ तो गड़बड़ है। बाबू खान ने बताया कि बच्चा देखने भर से पता चल रहा था कि बच्चा उसका नहीं है और वह बच्चा चुरा कर लाई है। जैसे ही बाबू खान  हुआ वह अपना ऑटो सीधे जीआरपी थाने  पर ले गया।  जीआरपी थाने पर बाबू खान ने पूरी कहानी  बताई और रेलवे पुलिस ने स्टेशन रोड पुलिस से संपर्क कर बच्चा चुराने वाली महिला स्टेशन रोड पुलिस को सौप दी। 

 स्टेशन रोड पुलिस ने बच्चे को अभिरक्षा में लेकर सुरक्षित बच्चे के परिजनों को सुपुर्द किया । बच्चे के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपीयां महिला के विरुद्ध अपराध क्रमांक 440/2025 धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपीयां महिला तरन्नूम बी पति समीर अंसारी उम्र 26 साल निवासी खजराना इन्दौर को गिरफ्तार किया गया जिससे बच्चे के अपहरण करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

आपराधिक चरित्र की है महिला 

पकड़ी गई महिला आपराधिक चरित्र की महिला है। इसे पूर्व में भी एक बच्ची के साथ पकड़ा गया था। उक्त बच्ची फ़िलहाल बाल कल्याण समिति के आदेश से बालिका गृह में  रखी गई है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शम्भू चौधरी ने बताया कि उक्त बच्ची को लेने के लिए यह महिला कई बार समिति के पास पहुंची थी लेकिन समिति को संदेह था कि उक्त बच्ची इसकी नहीं है इस वजह से बच्ची इसे नहीं सौपी  गई। उक्त महिला अब तक कई पति भी बदल चुकी है।  

सराहनीय भूमिका

बच्चा चुराने वाली महिला को पकड़ने में ऑटो चालक बाबू खान के साथ  निरी. स्वराज डाबी, उनि जितेन्द्र कनेश, सउनि दुर्गा चारेल, आर. प्रशांत, आर. लोकेन्द्र सोनी की सराहनीय भूमिका रही।