Movie prime

 फुटपाथ पर जूते-चप्पल रिपेरिंग को गुमठी हटाने के आदेश से नाराज व्यापारी संघ ने सौपा ज्ञापन 

 
 

रतलाम, 06 जनवरी (इ खबर टुडे)। शहर के अनेक स्थानों पर बैठे जूते-चप्पल रिपेरिंग का कार्य करने वालो को गुमठी हटाने का नगर निगम का मौखिक सुचना मिलने से नाराजगी जाहिर की है। संत श्री रविदास समाज फुटपाथ व्यापारी संघ ने आज नगर निगम आयुक्त, शहर महापौर, जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा। व्यापारीयो ने जोन के आधार पर जगह देने की मांग की है। 

शिकायतकर्ताओं ने ज्ञापन देते हुए बताया की हम सब अपने पुरखो से जूते-चप्पल रिपेरिंग का कार्य करते आ रहे है, जो कि न अतिक्रमण है, न ट्रॉफिक जाम हो रहा है। आपके अधिकारी अकारण 24 घंटे में गुमठी हटाने का मौखिक आदेश दे रहे है। जिससे मानसिक परेशानी हो रही है। जिससे हमें हमारे परिवार पल रहा है व और लोगो को सेवा कर रहे है। हमको वह बैठने की अनुमति दे। हमको शासन द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग म.प्र. शासन द्वारा सन् 1988 में 4 बाय 4 की गुमठी दी गई थी। नगर निगम द्वारा सन् 10/01/1987 को भी गुमठी प्रदान की गई थी जो अतिक्रमण में नहीं आती है। हमको एरिया वाईस झोन बनाकर 10-10 दुकानो हेतु स्थान निर्धारित कर व्यवस्था की जाए।

ज्ञापन में चांदनी चौक झोन, लोकेन्द्र टॉकीज, माणक चौक, शहर सराय, डालुमोदी बाजार, बाजना बस स्टेण्ड, अलकापुरी, रोडवेज बस स्टेण्ड, दो बत्ती, फुवारा चौक, स्टेशन रोड़ चौराहा जैसे स्थानों पर बैठने की व्यवस्था न हो तब तक हम जिस जगह पर बैठकर अपना व्यवसाय कर रहे है वहाँ से हटाया नहीं जावे। अगर जबरन हटाते है तो अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जवाबदारी शासन की होगी। नगर निगम अधिनियम में झोन वाईस व्यवस्था करने की अधिनियम में व्यवस्था की गई है, जो आज दिनांक तक पूर्ण नहीं हुई है।