पत्रकारों के भाल पर लगा उत्कृष्टता का तिलक, रतलाम प्रेस क्लब द्वारा तीसरे पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन
रतलाम,27 सितम्बर (इ खबर टुडे) । शहर के होटल श्रीजी पैलेस में शनिवार को रतलाम प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारिता के भाल पर उत्कृष्टता का तिलक पुरस्कार समारोह 3 का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में 14 चयनित प्रतिभागियों को 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार के साथ शील्ड प्रदान की गई। इसके साथ ही 16 प्रतिभागियों को भी शील्ड प्रदान की गई। स्पर्धा में तीसरी बार प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, वेब मीडिया केटेगरी के 3-3 और अन्य केटेगरी के 1-1 पत्रकारों को पुरस्कार मिला। इस दौरान अतिथियों ने इस अनूठे आयोजन की जमकर प्रशंसा की।
रतलाम प्रेस क्लब ने पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। मैंने देशभर के अनेक प्रेस क्लब देखे हैं, लेकिन जिस निरंतरता और अनुशासन के साथ रतलाम प्रेस क्लब काम कर रहा है, वह अद्वितीय है। भवन निर्माण से लेकर नियमित आयोजनों तक, यहां की कार्यशैली अनुकरणीय है। यह बातें प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य काश्यप ने कही।
मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि आयोजन को करना सरल लेकिन निरंतरता के साथ सबसे अनूठी ताकत है इसके निर्णायक। क्योंकि सही लिखा जाए या गलत लिखा जाए, दोनों अच्छे हो सकते हैं, लेकिन जिस तरह क्लब ने निर्णायकों के साथ निष्पक्षता को कायम रखा है, वह उपलब्धि है। यही वजह है कि दुनिया में नोबेल और ज्ञानपीठ जैसे पुरस्कारों की प्रतिष्ठा उनकी जूरी की विश्वसनीयता से होती है। रतलाम प्रेस क्लब की स्वयं की बेवसाईट को भी खुद बनाना इसके सदस्यों की अथक समर्पण का उदाहरण है। खास बात है कि आपने दिवंगतों के नाम पर पुरस्कार देकर और उनके परिवारों को जोड़कर जो परंपरा बनाई है, वह पत्रकारिता और साहित्य दोनों के लिए प्रेरणादायी है।
पत्रकारिता बेहद हिम्मत का काम
महापौर प्रह्लाद पटेल ने कहा कि जब हम उत्कृष्ट कार्य करते हैं और उसके बदले पुरस्कार प्राप्त करते हैं, तो वह क्षण गौरव का क्षण होता है। पत्रकार अपने जीवन को खतरे में डालकर ऐसी लेखनी लिखते हैं जिससे उन्हें कई दुश्मिनयों का सामना करना पड़ता है। बड़ी हिम्मत चाहिए किसी मजबूत व्यक्ति के खिलाफ लिखने के लिए। पत्रकार केवल समस्याएँ ही नहीं, बल्कि अच्छे कामों को भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने बताया कि राम मंदिर से आरो आश्रम तक पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।
कोई स्पर्धा हो तो रतलाम आएगा प्रथम
कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है। घर लक्ष्मी से चलता है, और पत्रकारिता की सबसे बड़ी चुनौती यही है कि सही बात लिखना, दबाव से दूर रहना और साथ ही परिवार की जिम्मेदारियों को निभाना। रतलाम प्रेस क्लब का यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि पत्रकार समाज की सच्ची धरोहर हैं। प्रेस क्लबों की प्रतिस्पर्धा हो तो रतलाम निश्चित ही नंबर वन आएगा।
एसपी ने कहा एकजुटता सराहनीय
एसपी अमित कुमार ने भी प्रेस क्लब की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज और प्रशासन के बीच एक सेतु का काम करते हैं। आपके सुझाव हमें जनता की नब्ज समझने में मदद करते हैं। रतलाम प्रेस क्लब जिस तरह से सकारात्मक संवाद और पत्रकारों की एकजुटता के साथ काम कर रहा है, वह प्रदेश के लिए मिसाल है। कार्यक्रम के प्रारंभ में इंदौर के एसीपी अमित कुमार (आईपीएस) भी समारोह से टेलिफोनिक रूप से जुड़े, उन्होंने आयोजन के लिए प्रशंसा की।
श्रेष्ठ का चुनाव बेहद मुश्किल
आयोजन में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार ललित उपमन्यु ने कहा कि वे आयोजन में हर बार खबरों के चयन में इसलिए परेशान हो जाते हैं, क्योंकि सभी प्रविष्ठियां बेहतरीन खबरों की होती है। कृषक जगत के संपादक और जूरी मेम्बर सचिन बोंद्रिया ने कहा कि रतलाम से जिस गहराई और शोध परक खबरों का प्रकाशन हो रहा है वो अपने आप में अनूठा है। इस आयोजन से युवाओं को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। डॉ. प्रकाश हिंदुस्तानी ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से आयोजन की प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया। जूरी में आशुतोष नवाल और हर्षवर्धन प्रकाश भी मंचासीन रहे।
समाज और निर्णायकों का सहयोग
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए संस्थाध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने कहा कि पत्रकारों को चौथा स्तंभ कहा जाता है, लेकिन उनकी समस्याओं और विशेषकर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मंच बहुत कम है। इसलिए रतलाम प्रेस क्लब ने अपने ही साथी सदस्यों के अच्छे कार्यों को सराहने के लिए यह शुरुआत की थी, और गर्व का विषय है कि तीसरे सौपान को भी हम कर पाए हैं। इसमें समाज के हर अंग हमें पूरा सहयोग मिला है,विशेषकर सहयोगियों और निर्णायकों का।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत अध्यक्ष गोस्वामी, सचिव यश शर्मा, कोषाध्यक्ष नीरज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, सौरभ कोठारी, दिलजीत सिंह मान, सह सचिव हेमंत भट्ट ने किया। अंत में अतिथियों को मोमेंटो वितरण कार्यकारिणी सदस्य दिनेश दवे, चंद्रशेखर सोलंकी, किशोर जोशी, निलेश बाफना, प्रदीप नागौरा, सिकंदर पटेल, मानस व्यास, विनोद वाधवा, चेतन शर्मा, धरम वर्मा, शुभ दशोत्तर, विशेष आमंत्रित सदस्य राजेश जैन, गोविंद उपाध्याय, आरिफ कुरैशी ने किया। कार्यक्रम का संचालन अदिति मिश्रा, नीरज बरमेचा और दिव्यराज सिंह राठौर ने किया।
वेबसाइट का हुआ विमोचन
इस अवसर पर रतलाम प्रेस क्लब की वेबसाइट का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। इसकी रूपरेखा कोषाध्यक्ष नीरज शुक्ला ने रखी। इस अवसर पर देवास प्रेस क्लब अध्यक्ष ललित शर्मा, धार प्रेस क्लब सचिव चयन राठौर, समेत मंदसौर, नीमच, उज्जैन, इंदौर, आलोट, ताल, जावरा सहित कई स्थानों से पत्रकार, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और साहित्य जगत की विभूतियाँ उपस्थित रहीं। इस अवसर पर रतलाम
इन्होंने जीते उत्कृष्ट पुरस्कार
प्रिंट केटेगरी में विवेक बाफना को स्व. देवकृष्ण व्यास, संजय पाठक को स्व. प्रभाकर माचवे, विकल्प मेहता को स्व. वेद प्रताप वैदिक
इलेक्ट्रानिक आनंद सिंह छाजेड़ स्मृति पुरस्कार सुधीर जैन को, स्व. इंगित गुप्ता स्मृति पुरस्कार साजिद खान को और स्व. इदर तिवारी स्मृति पुरस्कार राजेंद्र केलवा को प्राप्त हुआ।
डिजिटल केटेगरी में गोपाल सिंह नेपाली स्मृति पुरस्कार मिला असीमराज पाण्डेय को, जयकुमार जलज स्मृति पुरस्कार सौरभ कोठारी को, स्व. अजहर हाशमी स्मृति पुरस्कार संयुक्त रूप से केके शर्मा और दिव्यराज सिंह राठौर को प्राप्त हुआ।
फोटोग्राफी में स्व. कृष्णकांत शुक्ला स्मृति पुरस्कार मिला धरम वर्मा को।
खेल केटेगरी का स्पेशल अवार्ड महाराज सज्जन सिंह स्मृति पुरस्कार चंद्रशेखर सोलंकी को प्राप्त हुआ।
कृषि क्षेत्र में स्पेशल अवार्ड हेमंत कुमारी चौधरी स्मृति पुरस्कार प्राप्त हुआ अदिति मिश्रा को।
स्व. ओमप्रकाश दवे स्मृति में साप्ताहिक, पाक्षिक पत्रकारिता के लिए सुरेंद्र छाजेड़ को पुरस्कृत किया गया।
5 दशकों से निरंतर पत्रकारिता के लिए स्व. बीएल मीणा, वंदना मीणा की स्मृति में लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड वरिष्ठ पत्रकार रमेश टांक को प्रदान किया गया।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष शरद जोशी, दिलीप पाटनी, राजेश मूणत, सुरेंद्र जैन, पूर्व सचिव तुषार कोठारी, अरुण त्रिपाठी, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, भाजपा उपाध्यक्ष विपलव जैन, पार्षद निशा सोमानी, भाजपा नेता पवन सोमानी, जुबीन जैन, मयूर पुरोहित, निलेश गांधी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव चेतन केलवा, पूर्व अध्यक्ष अभय शर्मा, राजीब ऊबी, जिला योजना अधिकारी बीके पाटीदार, समाजसेवी गोविंद काकानी, मोहन मुरलीवाला, पुलिस अधिकारी किशोर पाटनवाला, अजय सारवान, आनंद सोनी, गायत्री सोनी, साहित्यकार मुरलीधर चांदनीवाला, आशीष दशोत्तर, विजय सिंह चौहान, कांग्रेस अध्यक्ष राजीव रावत सहित शहर के कई गणमान्य जन मौजूद रहे।