रतलाम 13 अक्टूबर(इ खबर टुडे ) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बहनों के कल्याण और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाई दूज और दीपावली का अवसर बहनों के लिए योजना की राशि में वृद्धि की सौगात के रूप में आएगा।
आगे से बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह राशि प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में हितलाभ भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत रतलाम जिले में 250190 हितग्राहियों को 30 करोड़ 36 लाख रुपए की 29 वीं किस्त राशि का वितरण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया।
जिला स्तर का कार्यक्रम का प्रसारण कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया एवं ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद परमानंद माली, रमेश पांचाल तथा लाड़ली बहने के हितग्राही उपस्थित थे।