Movie prime

Ratlam News: रतलाम में वोल्टेज की कमी और ट्रिपिंग की समस्या होगी दूर, अमृत सागर किनारे बनाया जाएगा सब स्टेशन

 

Ratlam News: अमृत सागर तालाब किनारे बिजली कंपनी सब स्टेशन बना रही है। रविवार को यहां क्रेन से ट्रांसफार्मर लगाया गया। जल्द ही सब स्टेशन तैयार हो जाएगा।

इससे त्रिवेणी जोन से जुड़े उपभोक्ताओं को फायदा होगा और । वोल्टेज के साथ ही लोड की नं समस्या दूर होगी। आरडीएसएस न योजना के तहत इसका काम किया जा रहा है। वर्तमान में सस्टेशन कनेरी रोड पर है। इससे इन कॉलोनियों के साथ बाजार की सप्लाई होती है। दूरी ज्यादा होने से । कई बार वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या आती है।

सब स्टेशन बनने से इन क्षेत्रों को होगा फायदा

हिम्मतनगर, ओसवाल नगर, वीआईपी नगर, शिवालय कॉलोनी, शंकरगढ़, अमृत सागर कॉलोनी, श्रीनगर, त्रिपोलिया गेट, दीनदयालनगर, रामनगर, चांदनी चौक, बोहरा बाखल, संत नगर, कोटावाला बाग क्षेत्र, मोतीनगर, बाजना बस स्टैंड, हनुमान रूंडी, त्रिवेणी रोड, तेजानगर, लक्कड़‌पीठा, चौमुखीपुल, गढ़ कैलाश सहित आसपास की 50 से ज्यादा कॉलोनियों को फायदा होगा।

बिजली कंपनी ने किया फीडरों का मेंटेनेंस, ट्रिपिंग में आएगी कमी: बिजली कंपनी ने जिले के 4 बिजली संभाग, 55 डिविजन में फीडरों का मेंटेनेंस किया। इस दौरान ग्रिडों का चयन कर वीसीबी, जंपर, इंसुलेटर, डिस्क, पावर ट्रांसफार्मर के जरूरी कार्य किए गए। इससे ट्रिपिंग में कमी आएगी। बिजली कंपनी के एमडी अनूप कुमार सिंह के आदेश पर मेंटेनेंस का महा अभियान चलाया जा रहा है।