राजेंद्र नगर में युवक की हत्या करने वाले पांचो आरोपियों को पुलिस ने 8 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार
रतलाम,30 जून (इ खबर टुडे)। बीती रात शहर के राजेंद्र नगर इलाके में चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने वाले पांचो आरोपियों को पुलिस ने वारदात के आठ घंटो के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि बीती रात राजेंद्र नगर में अमजद शेख नामक व्यक्ति की कुछ लोगो ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी फरियादिया राहत पति अमजद शेष निवासी राजेन्द्र नगर रतलाम ने अपने पति अमजद शेख के साथ पुरानी रंजिश को लेकर कई बार चाकू मारने की आरोपी राजा घोषी, गट्टु, हाशिम व अमन घोषी के विरुध्द रिपोर्ट की जिस पर थाना हाजा अपराध क्र. 498/2025 धारा 126(2),296,109,61(2), 3(5)बीएनएस 25 आर्म्स एक्ट पंजीबध्द किया गया। प्रकरण मे इलाज के दौरान दौरान घायल अमजद पिता ईस्माईल शेख उम्र 40 साल निवासी राजेन्द्र नगर रतलाम की मृत्यु होने से प्रकरण मे धारा 103(1) बढ़ाई गयी।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस अधिकारियो को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था । इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एंव नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघौरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना दीनदयाल नगर मनीष डावर के नेतृत्व मे टीम गठित कर घटना के 08 घंटे के भीतर आरोपियों काशिम उर्फ गट्टु, हाशिम, राजा एंव अमन को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. काशिम उर्फ गट्टु पिता फिरोज उर्फ हाण्डु खान उम्र 20 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर रतलाम
2. हाशिम पिता फिरोज उर्फ हाण्डु खान उम्र 22 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर रतलाम
3. राजा पिता मो. सलीम घोषी उम्र 21 साल निवासी मराठो का वास रतलाम
4. अमन पिता आजाद घौसी निवासी मौमिनपुरा रतलाम
5. फिरोज उर्फ हांडू पिता इशाक खान उम्र 45 साल निवासी राजेंद्र नगर रतलाम
सराहनीय भूमिका
उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी दीनदयाल नगर मनीष डावर, उनि. मुकेश सस्तिया,उनि. राकेश मेहरा, सउनि रमेशचन्द्र परमार, म. प्र.आऱ. अर्चना बाथरी, प्र. आर 568 हेमेन्द्र सिह आर. 936 संजयसिह, आर 36 सूर्यपसाद, आर. 788 दीपक, आर. 599मकन परमार, आर. 1094 सुनिल डावर, आर.374 हर्षल से. 1039 मोहसिन थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।