Movie prime

Ratlam News: रतलाम के जावरा क्षेत्र में मलेनी बैराज से फिल्टर प्लांट तक आ रही पाइप लाइन फूटी, आज चौपाटी व रामबाग टंकी से नहीं होगी सप्लाई

 

Ratlam News: रतलाम जिले में नगरपालिका के मलेनी बैराज (डेम) से जावरा में स्थित फिल्टर प्लांट तक आ रही मुख्य राइजिंग पाइप लाइन शनिवार दोपहर 1 बजे फूट गई। इससे नगर की दो टंकियां खाली रह गईं। इसके कारण रविवार सुबह सप्लाई भी डिस्टर्ब होगी। पाइप लाइन दोपहर करीब 1 बजे फूटी। इसके बाद नगरपालिका की टीम ने सुपरवाइजर फतेहलाल माली और अहमद खान के निर्देशन में लाइन सुधारने का काम शुरू भी कर दिया। चूंकि लगातार बारिश हो रही है और मौके पर कीचड़ हो गया। इसलिए लाइन सुधारने में दिनभर लग गया। देर शाम तक भी लाइन सही नहीं हुई। इसी कारण से नगर में स्थित चौपाटी टंकी और रामबाग वाली टंकी खाली रह गई। इसके कारण 7 सितंबर रविवार की सुबह चौपाटी और रामबाग दोनों टंकियों से सप्लाई नहीं होगी। चौपाटी टंकी से सुबह बटालियन, खारीवाल खारीवाल कॉलोनी, सर्किट हाउस, गांधी कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में पानी नहीं मिलेगा। वहीं रामबाग टंकी से जुड़ी खाचरौद नाका, काशीराम कॉलोनी व खाचरौद नाका रोड किनारे लगी कॉलोनियों में भी पानी सप्लाई नहीं हो सकेगा।

मलेनी में पानी का फ्लो ज्यादा होने से एक गेट का लॉक टूट गया

भारी बारिश के चलते मलेनी नदी लगातार उफान पर चल रही है। सप्ताहभर से मलेनी नदी का जलस्तर ही कम नहीं हो रहा है। बार-बार फ्लो बढ़ने से शनिवार सुबह मलेनी बैराज के 6 में से एक गेट का लॉक टूट गया। इससे नीचे हिस्से में पानी का फ्लो और बढ़ गया। हालांकि नपा अधिकारियों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। जैसे ही जलस्तर कम होगा, कांट्रेक्टर से कहकर लॉक फिर से लगा दिया जाएगा। नपा एई शुभम सोनी ने बताया कि पानी का बहाव अधिक होने के कारण एक गेट का लॉक निकला है। जलस्तर कम होते ही इसे भी सही करवा दिया जाएगा। ये सामान्य घटना है।