अवैध बोधि स्कूल का कब्जा लेने के लिए नगर निगम का नोटिस तैयार,लेकिन भू माफिया के दबाव के चलते अब तक नहीं हो पाया जारी
रतलाम,08 अप्रैल (इ खबरटुडे)। बहुचर्चित बोधि स्कूल घोटाले में बोधि स्कूल का कब्जा लेने के लिए नगर निगम द्वारा नोटिस तो तैयार कर लिया गया है,लेकिन घोटाला करने वाले कुख्यात भू माफिया राजेन्द्र पितलिया के दबाव के चलते यह नोटिस अब तक जारी नहीं किया जा सका है। नगर निगम के अधिकारी नोटिस जारी करने में जानबूझ कर देरी कर रहे हैैं ताकि भूमाफिया इससे बचने का कोई रास्ता ढूंढ सके।
उल्लेखनीय है कि भूमाफिया राजेन्द्र पितलिया को कौडियों के दाम पर अवैध रुप से आवंटित की गई बोधि स्कूल की जमीन के घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी और इस मामले को चलाने के लिए शासन की अनुमति भी मिल चुकी है।
बोधि स्कूल को अवैध रुप से आवंटित की गई जमीन का पूरा मामला प्रकाश में आ चुकने के बाद नगर निगम प्रशासन को फौरन ही इस जमीन का कब्जा वापस लेने की कार्यवाही कर देना चाहिए थी। लेकिन भू माफिया के दबाव में निगम प्रशासन इस कार्यवाटी को टालता जा रहा था।
पिछले दिनों नगर निगम परिषद के साधारण सम्मेलन में जब नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने इस मामले को उठाया तो निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने निगम परिषद में अपना उत्तर देते हुए बताया था कि जमीन का कब्जा वापस लेने हेतु नोटिस दिया जाना है और निगम के अधिकारी नोटिस तैयार कर रहे हैैं।
निगम परिषद का साधारण सम्मेलन पिछले महीने की 27 तारीख को हुआ था और इसी दिन बोधि स्कूल को लेकर निगमायुक्त द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया था। इस बात को लगभग एक पखवाडा गुजर चुका है,लेकिन अब तक भी भू माफिया राजेन्द्र पितलिया को निगम का नोटिस नहीं दिया जा सका है।
नगर निगम सूत्रों के मुताबिक,बोधि स्कूल की जमीन वापस लेने के लिए निगम द्वारा नोटिस तो तैयार कर लिया गया है और इस पर निगमायुक्त के हस्ताक्षर भी हो चुके है,लेकिन इसके बावजूद नोटिस को बोधि स्कूल तक पहुंचाने में जानबूझ कर देरी की जा रही है। निगम के अधिकारी इस मामले को एक दूसरे पर टालते हुए नजर आते है।
जानकारों की मानें तो कुख्यात भूमाफिया राजेन्द्र पितलिया के दबाव का असर है कि निगम के अधिकारी नोटिस तैयार होने के बावजूद इसे जारी करने में जानबूझकर देरी कर रहे है और टालमटोल का रवैया अपना रहे है। ताकि भू माफिया को इस कार्यवाही से बचने का कोई रास्ता मिल सके।