Movie prime

रतलाम / शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद ,  पुरानी रंजिश के चलते चार नाबालिगों ने 17 वर्षीय युवक पर किया चाकू से हमला 

 
 

रतलाम ,15 जनवरी (इ खबर टुडे ) । शहर में  पुलिस की सख्ती के  बावजूद भी आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते कई दिनों से शहर में कोई ऐसा दिन नहीं होगा जिसमे चाकूबाजी ,मुख्य बाजारों में मारपीट के मामले सामने ना आये हो। बीती रात भी शहर के एक थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसा ही एक और मामला सामने आया जहा पुरानी रंजिश के चलते चार नाबालिगों ने 17 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलकापुरी ई सेक्टर निवासी फरियादी रेहान उर्फ सोनू ने पुलिस को बताया कि वह और उसका दोस्त मयंक रजवाडिया, अलकापुरी निवासी दोस्त गौतम गोयल के घर पर थे। इस दौरान गौतम ने बताया कि विनोबा नगर स्थित कैफे पर एक दोस्त ने चाय पीने बुलाया है। इसके बाद तीनों पैदल विनोबा नगर मुक्तिधाम क्षेत्र में कैफे पर पहुंचे। वहां 4 नाबालिग अपने कुछ साथियों के साथ पहले से खड़े थे ।

आरोपियों की गौतम से पुरानी रंजिश चल रही है। उसी बात को लेकर नाबालिग आरोपी गौतम को गालियां देने लगे और कहा कि 'तू बहुत दादा बनता है।' विरोध करने पर नाबालिगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर नाबालिगों के अन्य साथियों ने लात-घूंसों से गौतम के साथ मारपीट की। चाकू लगने से गौतम के सिर और पीठ में गंभीर चोट आई और खून निकलने लगा। उसे बचाने के प्रयास में रेहान के दाहिने हाथ की उंगली में भी चोट आई है।


मोके पर मौजूद घायल के साथियो ने  गंभीर रूप से जख्मी छात्र को मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सुचना मिलने पर पुलिस ने 4 नाबालिगों को नामजद करते हुए उनके अन्य साथियों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। वही पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को हिरासत में भी लिया  है।