Movie prime

 पोस्टकार्ड से घर-घर पहुंचेगा जल संरक्षण का संदेश,सरोज वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल

 
 

रतलाम 05 मई (इ खबर टुडे)। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत म.प्र. जनअभियान परिषद विकासखंड जावरा की नवांकुर संस्था श्रीमती सरोज वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है। संस्था द्वारा 50 पैसे मूल्य के 500 पोस्टकार्ड लिखकर घर-घर जल संरक्षण का संदेश भेजा जाएगा।

जिला समन्वयक  रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया कि जल संरक्षण जैसे गंभीर विषय पर जनजागरूकता फैलाने का यह एक सराहनीय प्रयास है। वहीं ब्लॉक समन्वयक  युवराजसिंह पंवार ने कहा कि आज के डिजिटल युग में लुप्त हो रहे पोस्टकार्ड के माध्यम से संदेश पहुंचाना एक अनोखी और प्रभावशाली पहल है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  कान्हसिंह चौहान ने कहा कि जल ही जीवन है और इस प्रकार की पहल समाज को जागरूक करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा पोस्टकार्ड का विमोचन भी किया गया।

इस अभियान के अंतर्गत संस्था के परामर्शदाता  अर्पित शिकारी एवं समिति के सदस्य  रमेश धाकड़,  युवराज राणावत,   मधुसूदन पाटीदार,   शुभम शर्मा, नंदनी किरार, तृप्ति चौहान आदि मिलकर 500 पोस्टकार्ड तैयार करेंगे। इन पोस्टकार्ड में "जल बचाओ, जीवन बचाओ", "पेड़ मत काटो" जैसे प्रेरणादायक स्लोगन लिखे जाएंगे जिससे आमजन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि  कान्हसिंह चौहान ने कहा कि जल ही जीवन है और इस प्रकार की पहल समाज को जागरूक करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा पोस्टकार्ड का विमोचन भी किया गया।