Movie prime
 इकोनोमिक हब की तैयारी के संबंध में गठित समिति की बैठक संपन्न
 
 

रतलाम,22 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। नीति आयोग द्वारा इन्दौर को इकोनोमिक हब के लिए चिन्हित किया गया है। इंदौर इकोनोमिक हब में रतलाम जिले को भी सम्मिलित किया गया है । जिले के विकास की रणनीति तथा इसे प्राप्त करने के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए गठित समिति की बैठक आज कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में  संपन्न हुई । 

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा इंदौर आर्थिक क्षेत्र (Indore Economic Region) (इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, खरगोन, रतलाम, शाजापुर, एवं खंडवा) को ग्रोथ हब के रूप में विकसित करने के लिए इकोनॉमिक प्लान तैयार करने का अनुरोध नीति आयोग को भेजा जा चुका है। बैठक में कमिश्नर नगर निगम श्री अनिल भाना, जिला योजना अधिकारी श्री पाटीदार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।