रतलाम 09 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने कलेक्टर कक्ष में पूर्व के लंबित आवेदनों पर आवेदक एवं संबंधित विभाग प्रमुख की उपस्थिति में सुनवाई की एवं एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने कलेक्टर सभाकक्ष में आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये।
जनसुनवाई में 89 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में ग्राम सेमलखेड़ा के निवासियों ने आवेदन किया कि सेमलखेड़ा बांध नहर की पाइपलाइन टूटकर जमीन पर गिर जाने से क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है। इससे किसानों की गेंहू की फसल को भारी नुकसान होनेकी संभावना है। कार्यवाही हेतु सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया।
रतलाम शहर के वार्ड क्रमांक 24 के निवासियों ने जनसुनवाई में आवेदन दिया कि वार्ड क्रमांक 24 के राममोहल्ला, पोरवाड़ो का वास ओझाखाली, कुंजड़ों का वास के मोहल्लों में गंदा बदबूदार झागवाला सिवरेज का पानी आ रहा है जिस कारण क्षेत्रवासियों को प्राइवेट पानी वालों से केन खरीदना पड़ता है व ट्यूबवेल के पानी को पीने के लिए उपयोग किया जाता है। कार्यवाही हेतु नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया ।
आवेदक अमरूलाल पिता लालूजी बागरी निवासी ग्राम लालाखेड़ा, तहसील जावरा ने आवेदन दिया कि उनके दिव्यांग पुत्र का आधार कार्ड कई बार प्रयास करने के बावजूद अपडेट नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता और अन्य योजनाओं का लाभ बच्चे को नहीं मिल पा रहा है। कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
आवेदक शारदा बाई पति जगदीश निवासी ग्राम डोडीयाना ने आवेदन दिया कि उनके पति की आकस्मिक मृत्यु होने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है जिससे परिवार को परेशानी का सामना करना पड रहा है। पति की मृत्यु के पश्चात शासन से सहायता राशि प्राप्त नही हुई हैं । कार्यवाही हेतु एस डी एम जावरा को निर्देशित किया ।
आवेदक शांतिलाल पिता स्वर्गीय बंशीलाल निवासी बोरदा तहसील सैलाना ने बताया कि मधुमक्खियो के काटने से उनके पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी । आवेदक ने शासन से सहायता राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु एस डी एम सैलाना को निर्देशित किया।
आवेदक अम्बाराम पिता कान्हा मईडा निवासी मोती नगर रतलाम ने आवेदन दिया कि भू-अधिकार योजना अंतर्गत सर्वे में आवासीय भूखण्ड के पट्टे पर आवेदक का सरनेम त्रुटिवश गलत अंकित हो गया है। जिससे आवेदक को प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ नही मिल पा रहा है।
कार्यवाही हेतु एसडीएम को निर्देशित किया। इसी प्रकार आवेदक दिनेश पिता नन्दा पाटीदार निवासी शिवपुर ने आवेदन दिया कि ड्रोन सर्वे के दौरान उनके आवासीय मकान के नाम पर भाई व भाभी का नाम आ रहा है। कार्यवाही हेतु एसडीएम रतलाम ग्रामीण को निर्देशित किया।

