बी एल ओ प्रशिक्षण के साथ मतदाता सूचि के गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया प्रारम्भ, कलेक्टर बीएलओ को दिए आवश्यक निर्देश
रतलाम 1 नवम्बर (इ खबर टुडे) । निर्वाचन नामावली के गहन पुनरीक्षण के संबंध में विधानसभा क्षेत्र रतलाम शहर के बी एल ओ एवं बी एल ओ सुपरवायजर का प्रशिक्षण गुरु तेग बहादुर एकेडमी में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया । मास्टर ट्रेनर द्वारा बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया एवं उनके सवालों के जवाब देकर विस्तृत जानकारी दी गई । प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम शहर आर्ची हरित, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, नायब तहसीलदार पिंकी साठे सहित मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
प्रशिक्षण मे बी एल ओ एवं बी एल ओ सुपरवायजर को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 हेतु गहन पुनरीक्षण किया जाना है । मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने मे बी ए ओ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।निर्वाचन अधिकारी उतना ही सफल है जितने उनके बीएलओ सफल है। विशेष गहन पुनरीक्षण 22 वर्ष पूर्व 2003 में संपन्न हुआ था। इस बार 2025 मे इसके शुरूआती चरण में देश के 12 राज्यों में पुनरीक्षण किया जा रहा है जिसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है। विशेष गहन पुनरीक्षण 2003 से 2025 में बहुत बड़ा अंतर यह है कि अब पुनरीक्षण के लिए डिजिटल टेक्नोलोजी का उपयोग किया जाएगा। इस बार जिस एप के माध्यम से यह कार्य संपन्न होना है । उसका अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करे। अपने सभी डाउट मास्टर ट्रेनर से क्लीयर कर ले ,ताकि काम करने मे कोई परेशानी नहीं हो। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा अनुसार बीएलओ अपने दायित्वों का निर्वहन करे।


