Movie prime
रतलाम / सिद्ध तीर्थ बरबड़ में होगा मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा और ध्वज-कलश स्थापना महोत्सव
 महामंडलेश्वर पूज्य 1008 श्री ईश्वरानन्दजी महाराज उत्तम स्वामीजी का रहेगा सानिध्य
 
 

रतलाम,12 नवंबर(इ खबर टुडे)। सिद्ध तीर्थ श्री बरबड हनुमान जी मंदिर पर 26 से 30 नवंबर तक मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा और ध्वज-कलश स्थापना महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। इसमें महामंडलेश्वर पूज्य 1008 श्री ईश्वरानन्दजी महाराज उत्तम स्वामीजी का सानिध्य प्राप्त होगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर श्री बरबड हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट की बैठक हुई, इसमें विभिन्न तैयारियों को लेकर चर्चा कर समितियों का गठन किया गया | बैठक में 18 नवंबर को शाम 5 बजे ट्रस्ट मंडल के साथ आम जन सभी भक्तों की वृहद बैठक आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। 

महोत्सव का शुभारंभ 26 नवंबर को पंच दिवसीय यज्ञ प्रारंभ कर किया जाएगा। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन 4 बजे आरती की जाएगी। महोत्सव के दूसरे दिन 27 नवंबर को रात्रि 8 बजे प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री देवास की भजन संध्या का आयोजन होगा। 28 नवंबर को शाम 5.30 बजे महलवाडा से आव्हान रैली निकाली जाएगी और रात्रि 8 बजे भजन गायक गोपाल शर्मा की भजन संध्या रखी गई है। 

29 नवंबर को महामंडलेश्वर पूज्य 1008 श्री ईश्वरानन्दजी महाराज उत्तम स्वामीजी के शाम 5.30 बजे प्रवचन होंगे। 30 नवंबर को अभिजित मुहुर्त में दोपहर 11.45 बजे श्री राम दरबार, श्री राधा-कृष्ण, श्री अंबे माताजी, श्री गणेशजी, श्री शिव परिवार की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं सभी मंदिर पर शिखर पर ध्वजा एवं स्वर्ण कलश की स्थापना महामंडलेश्वर पूज्य 1008 श्री ईश्वरानन्दजी महाराज उत्तम स्वामीजी के सानिध्य में की जाएगी। इसके बाद दोपहर 1 से 4 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन होगा। श्री बरबड हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने धर्मप्रेमी नागरिकों से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आव्हाने किया हैं।