Movie prime

बारिश के सीज़न में ढोलावाड बांध के दूसरी बार खुले गेट ,बीती रात हुई बारिश के बाद पांचो गेट खोले ,रेलवे ट्रैक पर हुआ जलभराव 
 

 

रतलाम,04  सितम्बर (इ खबर टुडे)। जिले में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते रतलाम का एकमात्र पेयजल स्त्रोत ढोलावाड बांध लबालब भर चुका है। भारी बारिश के चलते पानी की लगातार आवक के चलते बारिश के इस सीज़न में दूसरी बार गेट खोले गये। दो दिन पूर्व  बांध के तीन गेट एक मीटर के स्तर तक खोले गए है। वही आज फिर बीती रात हुई लगातार बारिश के बाद पांचो गेट खोले गये। 

रतलाम में हो रही तेज बारिश के चलते शहर के एकमात्र पेयजल स्त्रोत ढोलावाड बांध में भरपूर पानी जमा हो चुकी है। ढोलावाड जलाशय लबालब हो चुका है। जल संसाधन विभाग  के मुताबिक जलाशय 395 मीटर के स्तर से दूसरी बार उपर निकल चुका है। जल भराव को नियंत्रित करने के लिए बांध के पांचो गेट  खोले गए है। बांघ के गेट खोले जाने से पानी के तेज बहाव का विहंगम दृश्य  देखने के लिए बडी संख्या में रतलाम से लोग ढोलावाड बांध पर भी पंहुच रहे है। 

वही रतलाम शहर के कई क्षेत्रों से जल भराव होने से आमजीवन भी प्रभावित हुआ है। कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाय को बंद किया गया। इस बीच रतलाम के रेलवे ट्रैक पर जल भराव से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। 

pened after the rain at night.