Movie prime

 लाडली बहना योजना अंतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम गुलाब चक्कर में 16 जनवरी को आयोजित होगा

 
 

रतलाम 15 जनवरी( ( इ खबर टुडे ) लाडली बहना योजना अंतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर गुलाब चक्कर में 16 जनवरी शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। 

उक्त कार्यक्रम में व्यंजन प्रदर्शनी, महिलाओं के लिए खेलकूद कार्यक्रम एवं लाडली  बहना  योजना से मिलने वाली राशि के सदुपयोग संबंधी अनुभव साझा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाभान्वित बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। 

उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लाडली बहनों को जनवरी माह की राशि प्रदाय की जाएगी एवं उसका सजीव प्रसारण नर्मदापुरम जिले से होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के अतिरिक्त संपूर्ण जिले में नगर परिषद, नगर पंचायत एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी लाइव प्रसारण को संबंधित लाडली बहनों को दिखाया जाएगा।