Movie prime

10 घंटे पहले होगा तैयार ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट

 नई व्‍यवस्‍था 11 जनवरी से होगा लागू
 
 

रतलाम, 07 जनवरी(खबर टुडे)। यात्रियों की सुविधा एवं आरक्षित टिकट संबंधी जानकारी समय से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पश्चिम रेलवे रतलाम मण्‍डल पर ट्रेनों के प्रथम आरक्षण चार्ट  तैयार करने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। यह नई व्यवस्था 11 जनवरी 2026 से लागू की जा रही है।

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नए निर्देशों के अनुसार, ट्रेनों के प्रस्थान समय के आधार पर प्रथम आरक्षण चार्ट निम्नानुसार तैयार किया जाएगा। 

सुबह 05:01 बजे से शाम 18:00 बजे तक प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट एक दिन पहले रात्रि 20:00 बजे तक तैयार किया जायेगा,

शाम 18:01 बजे से अगले दिन सुबह 05:00 बजे तक प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जायेगा

द्वितीय आरक्षण चार्ट की प्रक्रिया में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और यह पूर्ववत नियमों के अनुसार ही तैयार होगा।

इस नई व्यवस्था से यात्रियों को आरक्षण स्थिति की जानकारी पहले ही मिल सकेगी, जिससे यात्रा की बेहतर योजना बनाने में सुविधा होगी।