Movie prime

स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल की स्मृति में आयोजित माधवराव कामरेड ट्रॉफी का रविवार हुआ टूर्नामेंट का फाइनल मैच, हजारों की संख्या में रहे दर्शक मौजूद
 

 

रतलाम, 05 जनवरी (इ खबर टुडे)। इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में माधवराव कामरेड ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला जवाहर स्पोर्ट्स ने जीता। स्व श्री कन्हैयालाल जी गोमे की स्मृति में युवा मोर्चा महामंत्री अजय गोमे द्वारा आयोजित क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन  माननीय श्री चेतन काश्यप द्वारा टॉस करवा कर मैच प्रारंभ करवाया गया बाबूस टीम के कप्तान रितेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 10 ओवर में 63 रन बनाए। 

डॉ पीयूष ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। 64 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत मिलने के बाद अंत में टीम को कड़ा संघर्ष करना पड़ा अंकित और सचिन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत अंतिम 12 गेंद पर  पर 17 रनों की आवश्यकता थी नईम  पठानऔर विशाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जवाहर  स्पोर्ट्स की टीम को छक्का लगाकर फाइनल में यादगार जीत दिलाई। 

सभी पुरस्कार संयोजक अजय गोमे द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप जी उपाध्याय के कर कमलों  से भेंट करवाए गए विजेता टीम जवाहर स्पोर्ट्स को  100000 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता टीम को 50000 एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन ऑफ़ द सीरीज का किताब नईम पठान को दिया गया।  सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार जेम्स को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार डॉ पीयूष को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार नोमान अली को दिया गया। 

मुकाबले के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप विशेष अतिथि, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, श्री मति सोना शर्मा, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, जवाहर व्यायाम शाला के संचालक वैभव जाट, गौरव जाट, सूरज सिंह जाट, सोनू यादव और कई समाज सेवी उपस्थित रहे। 

इस मौके पर स्पर्धा के संरक्षक श्रीनिवास जाधव, आयोजक युवा मोर्चा महामंत्री अजय गोमें रहे। मैच स्कोरर नोमान अली और अनुराग नीलकंठ, यश मेघवाल थे। मैच में अंपायर की भूमिका अंपायर आशीष हिरवे, रतन बाबा ओर जुली कप्तान ने निभाई। एंकरिंग गोविंद डांगी मोहन और काली ने की।