रतलाम,10 नवंबर(इ खबर टुडे)। सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में रतलाम आबकारी विभाग ने शराब दुकानों के आसपास खड़े होकर शराब पीने एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध अपनी ’मुहिम को और तेज कर दिया है’। विभाग के अधिकारियों ने दल बल के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्र में संचालित कंपोजिट मदिरा दुकानों के आसपास खड़े होकर शराब पीने एवं गंदगी फैलाने के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की।
कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के आदेश अनुसार अभियान के अंतर्गत शहर की शराब दुकानों -सज्जन मिल, बड़बड़, जावरा रोड ,पावर हाउस, स्टेशन रोड आदि दुकानों पर सघन चेकिंग की गई तथा दुकान के आसपास रोड पर एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण बनाये गए है। शराब दुकानों के आसपास मदिरापान की सुविधा प्रदान करने वाले गुमटी संचालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई।
आबकारी अधिकारियों ने शराब दुकान संचालकों को भी सख्त चेतावनी दी की दुकान पर साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखें एवं दुकान के आसपास ग्राहकों द्वारा शराब का सेवन नहीं किया जाये। जांच के दौरान दिलबहार ढाबा, शिकारवाडी ढाबा, शगुन ढाबा ,पंजाबिया ढाबा पर कार्यवाही कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, 36 ,36(इ) के तहत कुल 07 प्रकरण कायम किये गये जिनमें आरोपी नवीन, जगदीश, सुमेर सिंह, भावेश, प्रभु,नारायण, करण, सुमित के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यावाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती वंदना अग्रवाल, पुष्पराज चौहान, श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता एवं समस्त आबकारी बल उपस्थित थे।
सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया की आबकारी विभाग द्वारा ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि सार्वजनिक स्थलों पर मद्यपान एवं असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।


