रतलाम 18 नवंबर(इ खबर टुडे)। कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 74 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
आवेदक श्रीमती राजुबाई निवासी ग्राम रत्तागढ़खेडा ने आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत रत्तागढ़खेड़ा में रामदेवजी के मंदिर से सातरूण्डा चौराहे तक नल-जल योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइपलाइन को लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान तोड़ दिया गया है। जिसके कारण ग्रामवासियों को पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कार्यवाही हेतु ई ई पी डब्ल्यू डी को निर्देशित किया गया।
आवेदक श्रीमती पूजा पति स्व. राहुल मुनिया निवासी ग्राम भोजपुरा तहसील सैलाना ने आवेदन दिया कि मेरे पति स्व. राहुल मुनिया, जो रतलाम में टेंट हाउस पर मजदूरी करते थे, 16मई को घर लौटते समय सागोद रोड स्थित काला गौरा भैरूजी मंदिर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना में निधन हो गया। मेरे पति परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। मेरे दो छोटे बच्चे हैं जिनकी उम्र 4 वर्ष एवं 2 वर्ष है। वर्तमान में परिवार के भरण-पोषण में अत्यंत कठिनाई हो रही है। आर्थिक सहायता हेतु आवेदक ने आवेदन दिया। निराकरण हेतु तहसीलदार सैलाना को निर्देशित किया गया।
आवेदक कांतिलाल पिता सुखराम निवासी ग्राम पिपलिया तहसील आलोट ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरे द्वारा अतिथि शिक्षक पद हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था। प्राथमिक विद्यालय बिलावली में 60.2 अंक वाले अपात्र अभ्यर्थी को राजनीतिक दबाव में नियुक्त किया गया है, जबकि मेरे अंक 186.40 हैं। पूर्व में मैंने संबंधित अधिकारियों को भी शिकायत प्रस्तुत की थी, परंतु अपात्र अभ्यर्थी को पुनः नियुक्त कर दिया गया। निराकरण हेतु डीईओ रतलाम को निर्देशित किया गया।
आवेदक मोहम्मद उस्मान पिता निजामुद्दीन निवासी भाटो का वास रतलाम ने आवेदन दिया कि मेरी कृषि भूमि ग्राम बरबड़, तहसील रतलाम मेरे नाम दर्ज है। पड़ोसी द्वारा कब्जे की कोशिश के कारण मैंने 06 अप्रैल को भूमि नप्ती हेतु आवेदन किया था, परंतु छह माह बीतने बाद भी नप्ती नहीं हुई है। पटवारी द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा हैं। निराकरण हेतु तहसीलदार शहर रतलाम को निर्देशित किया गया।

