रतलाम,3 नवम्बर (इ खबर टुडे)। करीब सात महीने पहले शहर के टीआईटी रोड स्थित सुने माकन में हुई लाखो की सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात का शातिर चोर इंदौर का रहने वाला है और वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। पुलिस उसे तिहाड़ जेल से लेकर आई और उसकी निशानदेही पर दो लाख बीस हज़ार रु के गहने भी बरामद कर लिए। चोरी में दो और आरोपी शामिल थे जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीती 20 मार्च को फरियादी मोहित मंत्री पिता सत्यनारायण मंत्री निवासी 49, टी.आई.टी. रोड, रतलाम, हाल मुकाम राउ, इंदौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके रतलाम स्थित घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा सोने-चांदी के जेवरात एवं ₹30,000 नगदी चोरी कर ली गई है। फरियादी की शिकायत पर थाना स्टेशन रोड में अपराध क्रमांक 184/2025, धारा 305ए, 331(4) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने इस वारदात का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम में उनि मुकेश सस्तिया, प्रआर 921 देवीलाल गुर्जर, प्रआर 525 जितेन्द्र बघेल, आर 812 लोकेन्द्र सोनी, आर 666 विनोद माली, आर 208 राकेश निनामा, आर 82 ललित वर्मा, आर 962 राकेश दांगी सम्मिलित थे।
टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों, एवं सीसीटीवी फुटेज एनालिसिस एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपी की तलाश की गई। तकनीकी साक्ष्यों से चोरी में संलिप्त आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह पिता विजय सिंह निवासी इंदौर के रूप में हुई। आरोपी के तिहाड़ जेल में होने की सूचना पर प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी से पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी
गुरदीप सिंह पिता विजय सिंह, उम्र 20 वर्ष, जाति सिकलीगर, निवासी 449 आकाश नगर, थाना द्वारकापुरी, इंदौर (म.प्र.)
फरार आरोपी :
1 राजसिंह पिता किरण सिंह, निवासी आकाश नगर, इंदौर
2 सुखबीर सिंह पिता रघुवीर सिंह, निवासी आकाश नगर, इंदौर
जप्त मशरुका
पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर निम्नलिखित चोरी का माल बरामद किया गया —
01 सोने की चैन, 02 सोने की अंगूठियां, 03 सोने के नाक के कांटे, 01 जोड़ी सोने के टॉप्स, 03 जोड़ी चांदी की पायजेब, 03 जोड़ी चांदी की बिछिया, 30 चांदी के सिक्के
कुल जप्त मशरुका कीमती : 2,20,000/- (दो लाख बीस हजार रुपये)
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक जितेन्द्र पाल सिंह जादौन (थाना प्रभारी स्टेशन रोड), निरीक्षक दीपक राठी (प्रभारी फिंगर प्रिंट यूनिट रतलाम),उनि मुकेश सस्तिया, प्रआर देवीलाल गुर्जर, प्रआर जितेन्द्र बघेल, आर लोकेन्द्र सोनी, आर विनोद माली, आर राकेश निनामा, आर राकेश दांगी, आर हिम्मतसिंह राठौड़, एवं आर रंतीदेव।


