Ratlam News: रतलाम के लिए आज खुलेगा सौगातों का पिटारा, सीएम कर सकते हैं कई बड़ी घोषणाएं
Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंच रहे हैं। बता दें कि आज 15 अप्रैल को अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन करने हेतु सीएम डॉ. मोहन यादव आज रतलाम पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों के फैमिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव रतलाम जिले कई अहम घोषणाएं कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के रतलाम में आगमन को लेकर आज पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है।
प्रशासन ने की मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरी तैयारी
रतलाम जिले में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। कल देर रात तक प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन भी आयोजन स्थल से लेकर बंजली हवाई पट्टी तक तैयारियों में बिजी रहा।
स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सीएम के रतलाम आगमन व प्रस्थान के दौरान बंजली हवाई पट्टी तक पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सैलाना बस स्टैंड के आसपास मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस ने नो व्हीकल जोन बनाया है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक डायवर्शन के साथ पार्किंग प्लान भी तैयार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार वनवासी ग्रामीण महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के आने के बाद शुरू किया जाएगा। वर्तमान में कार्यक्रम स्थल के मंच पर महासंघ के कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच चुकी है। महिलाओं के बैठने हेतु बड़ा सा पंडाल बनाकर उसमें कुर्सियों का इंतजाम किया गया है।
रतलाम में आयोजित किए गए वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के 7वें अधिवेशन में आज 15 अप्रैल को मध्य प्रदेश राज्य के अलावा गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और उड़ीसा के लगभग 300 से अधिक प्रतिनिधियों के पहुंचने का अनुमान है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मजदूरों को बड़ी सौगात देने का ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री रतलाम जिले के लिए भी बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।