Movie prime

 स्कूल ड्रेस में मिला फांसी के फंदे पर लटका पांचवी के छात्र का शव, पुलिस जांच में जुटी

 

रतलाम, 21 जनवरी (इ खबर टुडे)। शहर में आज दुखद घटना घटित हुई। पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र का घर के अंदर फांसी पर शव लटका मिला है। छात्र स्कूल ड्रेस पहना हुआ था, परंतु बच्चा आज स्कूल नहीं गया था। घटना से क्षैत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत बिरियाखेड़ी में निजी स्कूल के कक्षा पांचवी में पढ़ने वाला छात्र स्कूल ड्रेस में फांसी के फंदे पर लटका मिला। काम से घर लौटी मां ने जब दरवाजा खोला तो बच्चे को लटकता देख जोर से चीखी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे का शव नीचे उतारकर 80 फ़ीट रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

रहवासियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना के हर एंगल से जांच करने में जुट गई है।

स्कूल नहीं गया 
छात्र रोजाना की तरह प्रातः10 बजे स्कूल जाता है। मां ने काम पर जाने से पहले बच्चे का लंच भी तैयार कर दिया था। परंतु बच्चा किसी कारणवश आज स्कूल नहीं गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।