बुलेट चोरी करने भी चोरी की बुलेट से आया आरोपी, महंगे शोक ने बनाया चोर, पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार
रतलाम,02 जनवरी (इ खबर टुडे)। मानक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत सात दिन पूर्व हुई मोटरसाइकिल (बुलेट) के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में एक और मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया, जिससे वह चोरी करने आया था। महंगे शोक ने आरोपी को चोर बनाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सात दिन पूर्व 29 दिसंबर की मध्य रात्रि में फरियादी पियूष पावेचा, निवासी न्यू क्लॉथ मार्केट, रतलाम ने घर के सामने खड़ी उसकी रॉयल एनफील्ड बुलेट (Gun Metal Grey रंग), क्रमांक MP43EA9264, को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले जाने की घटना घटित होने की शिकायत पुलिस को की थी। उक्त संबंध में माणकचौक थाना ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए माणकचौक थाना पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास एवं शहर में लगे शासकीय एवं निजी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर पुलिस टीम द्वारा बांसवाड़ा (राजस्थान) जाकर आरोपी को राउंड-अप कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से फरियादी की चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल विधिवत जप्त की गई। पूछताछ एवं जांच के दौरान यह भी पाया गया कि आरोपी जिस बुलेट मोटरसाइकिल से चोरी करने आया था, वह वाहन भी चोरी का था। इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल दो चोरी की गई रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिलें जप्त करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार आरोपी
अर्जुन उर्फ अभिषेक पिता ईश्वरलाल त्रिवेदी 25 वर्षीय निवासी – ग्राम पचलासी, थाना खाचरोद, जिला उज्जैन (म.प्र.)
महंगे शोक ने बनाया चोर
आरोपी अर्जुन उर्फ अभिषेक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे महंगी मोटरसाइकिल चलाने का शौक है, इसी कारण उसने रॉयल एनफील्ड बुलेट की चोरी की। आरोपी ने बांसवाड़ा (राजस्थान) से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल के संबंध में भी जांच जारी है।
चोरी के आरोपी गिरफ्तार करने में निरीक्षक पतिराम डावरे, उप निरीक्षक प्रवीण वास्कले, प्र.आर. 653 राजसिंह, आर. 319 गोविन्द गेहलोत, आर. 902 विशाल सेन, आर. 540, राजेन्द्रसिंह चौहान, आर. 19 अविनाश मिश्रा, आर. 68 चन्दरसिंह मार्को, आर. 738 मनोहरसिंह, आरक्षक 828 संदीप शर्मा, आरक्षक 267 महेन्द्रसिंह चुण्डावत की सराहनीय भूमिका रही।

