Movie prime

रतलाम-सैलाना/ मोहर्रम के जुलूस में हिंदू राष्ट्र का बैनर जलाने से तनाव, बाजार बंद, पुलिस तैनात, हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश : देखिये वीडियो 
 

प्रशासन अलर्ट मोड पर
 

रतलाम,07 जुलाई (इ खबर टुडे ) । रतलाम जिले के सैलना में मोहर्रम के जुलूस के दौरान  हिंदू राष्ट्र का बैनर जलाने का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करके पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

 

वीडियो सामने आने के बाद सैलाना में बाजार बंद हो गए और पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात है। वीडियो में मोहर्रम के जुलूस के दौरान मुंह से आग निकालने का करतब कर रहे लोग हिंदू राष्ट्र लिखे एक बैनर के नीचे खड़े दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद एक व्यक्ति मुंह से ऊपर से बैनर की ओर आग निकालता है। यह आग बैनर के निचले हिस्से में लगती है।

 

वहां मौजूद बाकी लोग इसे देखते रहे, किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। इसका वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने तीव्र नाराजगी जताई है। वही हिंदू संगठनों ने जले हुए बैनर के नीचे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।   संगठनों का आरोप है कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया और यह भगवा ध्वज व हिंदू राष्ट्र के प्रतीक का अपमान है। इसको लेकर स्थानीय हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है। हिंदू संगठनों द्वारा आज सुबह  सैलाना थाने का घेराव कर नारेबाजी की गई ।

उनका कहना है कि यह कृत्य धर्म विशेष के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किया गया है, जिससे शांति और सौहार्द को ठेस पहुंची है। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 


प्रशासन अलर्ट मोड पर:
स्थानीय प्रशासन ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना जानबूझकर की गई या अनजाने में हुई।

सैलाना थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और शांति भंग करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। वही प्रशासन द्वारा सभी समुदायों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की गई है। अफवाहों से बचने और पुलिस जांच का इंतजार करने की सलाह दी गई है।