रतलाम / 47 कम्पोजिट शराब दुकानों के लिए ई - टेण्डर जारी, दो दिन बाद खुलेगी निविदाए
रतलाम, 17 दिसंबर(इ खबर टुडे)। वर्ष 2025-26 की शेष अवधि के लिए जिले की फुटकर मदिरा दुकानों के संचालन हेतु ई-टेंडर (ई-टेंडर कम ऑक्शन) के माध्यम से रतलाम जिले के एकल समूह रतलाम(आरटीएम/सी-1) की 47 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिए ई-टेंडर की प्रक्रिया जारी की जाएगी। ई-टेंडर हेतु ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र डाउनलोड करने एवं ऑफर सबमिट 16 दिसंबर को सायं 5 बजे से 19 दिसंबर को प्रातः 11:30 बजे तक किया जाएगा।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि ई-टेंडर कम ऑक्शन प्रपत्र 19 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे खोला जाएगा। ई-टेंडर कम ऑक्शन के अंतर्गत ऑक्शन 19 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक की जाएगी। ई-टेण्डर 19 दिसंबर को सायं 5:15 बजे खोली जाएगी। निविदा से संबंधित विस्तृत नियम, शर्ते एवं दिशा-निर्देश आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.excise.mp.gov.in पर उपलब्ध हैं।

