Movie prime

 माघ मेला–2026 के दौरान रतलाम से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का प्रयाग स्टेशन पर अस्थायी ठहराव

 
 

रतलाम, 05 जनवरी(इ खबर टुडे)। माघ मेला–2026 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा प्रयाग  स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है। इस ठहराव में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी शामिल है।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,  इस अवधि के दौरान निम्नलिखित ट्रेनों को प्रयाग स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है जो कि तत्काल प्रभाव से 20 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा, जिसका विवरण इस प्रकार है –

 प्रयाग स्टेशन पर अस्थायी ठहराव वाली प्रमुख ट्रेनें :

1.  गाड़ी सं. 20416 इंदौर–वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस आगमन 01:24 बजे / प्रस्थान 01:26 बजे
2.  गाड़ी सं. 20941 बांद्रा टर्मिनस–गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस आगमन 01:58 बजे / प्रस्थान 02:00 बजे
3.  गाड़ी सं. 22468 गांधीनगर कैपिटल–वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस आगमन 20:48 बजे / प्रस्थान 20:50 बजे
4.  गाड़ी सं. 22969 ओखा–वाराणसी एक्सप्रेस आगमन 23:23 बजे / प्रस्थान 23:25 बजे

 इसके अतरिक्‍त अन्‍य कोई बदलाव नहीं किया गया हैं।

ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान समय सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।