Movie prime

Ratlam Weather Update: रतलाम को नहीं मिलेगी अभी बारिश से राहत, सितंबर के दूसरे सप्ताह तक बरसेंगे बादल

 

Rain Update Ratlam: रतलाम में सितंबर के दूसरे सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा। सितंबर महीने की शुरुआत तेज बारिश से हुई है। सोमवार को सुबह 6.30 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो दोपहर 12 बजे तक जारी रहा। 24 घंटे के दरमियान 49.88 मिमी बारिश हुई है। बारिश का यह दौर अभी थमने वाला नहीं है, पहले और दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगा। इस दौरान कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होगी। इसके बाद तीसरे सप्ताह से बाद से बारिश धीरे-धीरे कम होने लगेगी। महीने के अंतिम सप्ताह में

वापसी होने लगेगी। इस दौरान हल्की हवाएं चलेंगी और धूप धूप तेज रहेगी। दूसरे पखवाड़े से तेज गर्मी शुरू होगी और मौसम उमस भरा रहेगा।

अगस्त दे गया 418 मिमी बारिश बारिश की शुरुआत जून से हुई थी। अगस्त के महीने में जून और जुलाई से भी ज्यादा बारिश हुई है। पूरे महीने के दौरान 418 मिमी बारिश हुई है। इससे बारिश का कोटा इस बार अगस्त में ही पूरा हो गया। जिले में सामान्य बारिश का आंकड़ा 918.3 मिमी का है। जबकि अभी तक 982.8 मिमी बारिश हो चुकी है। यानी औसत से 64.3 मिमी बारिश ज्यादा हुई है। जबकि पिछले साल यानी 2024 में 815 मिमी बारिश हुई थी। पिछले 24 घंटे के दौरान 49.88 मिमी बारिश हुई है।

ताल, बाजना और आलोट पिछड़े

जिले में बारिश का कोटा भले ही पूरा हो गया है लेकिन ताल, बाजना और आलोट में औसत बारिश भी नहीं हो पाई है। आलोट में 656 मिमी, ताल 483 और बाजना 815 मिमी बारिश हुई है जो औसत से कम है। वहीं जिले में सबसे ज्यादा बारिश सैलाना में 1571 मिमी, रावटी में 1248 मिमी, पिपलौदा में 1066 मिमी, जावरा 1041 मिमी, रतलाम में 983 मिमी बारिश हुई है।

इस महीने ऐसा रहेगा मौसम

आर्द्रता 84 से 65 प्रतिशत के बीच रहेगी। र्जन के दिनों की संख्या जीरो रहेगी। न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री रहेगा। सितंबर माह में हवाएं पश्चिम उत्तर पश्चिम चलेंगी।