Movie prime

Ratlam News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रतलाम में फिर हुई पत्थर बाजी,  पीड़ित व्यक्ति ने धामनोद चौकी में करवाई शिकायत दर्ज

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रतलाम में फिर हुई पत्थर बाजी
 

Ratlam News: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पेपर रतलाम में पत्थरबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा पत्थरबाजी रोकने के किए जा रहे तमाम दावे भी फेल नजर आ रहे हैं बिती रात मध्य प्रदेश राज्य के 
रतलाम से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर फिर से पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। पाठकों को बता दें कि रविवार रात झाबुआ जिले के थांदला टोल गेट से 6 किमी दूर रतलाम क्षेत्र में पत्थर बाजी की यह घटना घटित हुई। बताया जा रहा है कि रात के समय में कार पर कोई अचानक पत्थरबाजी से कार के दो तरफ के कांच भी टूट गए। 

कार ड्राइवर ने धामनोद पुलिस चौकी में आकर दी पत्थरबाजी की सूचना

रतलाम क्षेत्र में रविवार रात को हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद कार ड्राइवर अकील खान पिता नूरमोहम्मद खान पठान निवासी शेखजी मोहल्ला सैलाना ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को घटनास्थल से दूर सीधे धामनोद (रतलाम) टोल नाके पर आकर धामनोद पुलिस चौकी पर पत्थर बाजी की सूचना दी। पत्थरबाजी से कार के आगे के कांच टूटने से बड़ा हादसा होते-होते चल गया

कार ड्राइवर अकील खान रविवार को अपनी पत्नी अमरीन को उसके मायके थालंदा छोड़कर  वापस लौटते समय रात करीब 8 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर  रतलाम के क्षेत्र में यह हादसा हुआ। अचानक से कार पर पथराव होने से कर का कांच भी टूट गया। कार पर दो पत्थर लगने से कांच दोनों साइड से टूट गया और कांच के टुकड़े कार के अंदर बिखर गए। गनीमत यह रही की इस हादसे में कार ड्राइवर अकील खान को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी। 

पुलिस पत्थरबाजों की खोजबीन में जुटी

धामनोद चौकी प्रभारी आनंद बागवान ने जानकारी देते हुए बताया की रतलाम क्षेत्र में कार पर पत्रकार जी का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि  प्रथमदृष्टया घटनास्थल थांदला थाना क्षेत्र दिखाई दे रहा है, जिसके चलते संबंधित थाना क्षेत्र को इस बारे में आवश्यक सूचना दी है। इस हादसे में पीड़ित व्यक्ति अकील खान की शिकायत दर्ज करी गई है और इस मामले की वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम भी पत्थरबाजों की तलाश जुट गई है।