Movie prime

श्री मेवाड़ा पंचान कुमावत  समाज आज  जूना मंदिर  पर धूम धाम से  मनायेगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी
 

 

रतलाम ,16 अगस्त (इ खबर टुडे ) । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष  कुमावत समाज जन श्री मेवाड़ा पंचान कुमावत जूना मंदिर पर धुमधाम से  श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाने जा रहा है। इस अवसर पर परंपरा अनुसार रात्रि 12 बजे भगवान श्री चारभुजा नाथ जी कि आरती  की जाएगी। 


जानकारी के अनुसार श्री मेवाड़ा पंचान कुमावत जूना मंदिर पर आज  शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बहुत ही धुमधाम से मनाया जाएगा एवं रात्रि 12 बजे भगवान श्री चारभुजा नाथ जी कि आरती होगी एवं इसके पश्चात प्रसादी वितरण होगा। वही समाज के वरिष्ठों जनो द्वारा  समाज बंधुओं से  निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में मंदिर में पधारकर इस अवसर का धर्म लाभ लेकर आनंद प्राप्त करें।