Movie prime
 रतलाम / अवैध भण्डार की गई सात गैस टंकी और गैस रिफिलिंग मशीन को किया जप्त
 
 

रतलाम 17 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। शहर के पटेल कॉलोनी के समीप एक गोडाउन में आग के बाद आसपास के घरो की तलाशी लेने पर एक मकान में अवैध तरीके से स्टोर कर रखी सात टंकी सहित गैस रिफिलिंग मशीन को प्रशासन ने जप्त कर लिया है। साथ ही उक्त मकान को भी सील कर दिया गया। 

तहसीलदार शहर ऋषभ ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर मिशा सिंह के निर्देशानुसार आज 17 अक्टूबर को पटेल कालोनी के मकान नम्बर 152 के नजदीक में हुई आगजानी घटना के चलते आस-पास के मकानो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मकान नम्बर 152 के मालिक गोरीशंकर पिता गोपीलाल के घर से 7 गैस टंकी रखी होना पाया गया।  

तहसीलदार रतलाम शहर ऋषभ ठाकुर, थाना प्रभारी डीडीनगर मनीष डाबर के द्वारा मौके पर अवैध रूप से भण्डारित गैस टंकी ,गैस रिफिलिग का सामान  प्लास्टिक खर पाई गई। पुलिस द्वारा 07 गैस टंकी ,गैस रिफिलिंग मशीन को मौके पर से जप्त कर थाने में ले जाया गया एवं मकान नम्बर 152 को सील किये जाने की कार्यवाही की गई।