ढाबे में तोडफोड कर आग लगाने वाले सात आरोपी 24 घंटो के भीतर पुलिस की गिरफ्त में
रतलाम,30 अगस्त(इ खबर टुडे)। जिले के नायन बडोदिया रोड पर स्थित प्रिंस ढाबे पर बीती रात तोड़फोड़ कर आग लगाने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने घटना के 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तोड़फोड़ में प्रयुक्त लोहे के सरियो के साथ तलवार भी जब्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनांक 29.08.2025 की रात्रि में ग्राम नायन निवासी राहुल पिता सुगन सिहं सोलंकी जाति मोगिया व जितेन्द्र पिता गोपाल पंवार जाति मोगिया ने अपने 05-06 अन्य साथियों के साथ लकडी डंडा व लोहे के पाईप व तलवार आदि लेकर,मोटर सायकलों से ग्राम नायन के ही भुरा उर्फ नरेन्द्र सिहं व उसके भतीजे अर्जुन सोलंकी से पुराने विवाद के बदले की नियत से भुरा सोलंकी के नायन बडोदिया रोड पर स्थित प्रिंस ढाबा पर गये जहाँ पर खाना बनाने का काम करने वाले महेश परमार के साथ गाली गलौच कर मारपीट की व उसके धमकाया ।
उसके बाद जितेन्द्र मोगिया व राहुल मोगिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर ढाबा में तोडफोड कर नुकसान किया व ढाबा को जलाने की नीयत से पैट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दी। जो फरियादी महेश परमार द्वारा घटना की रिपोर्ट करने पर थाना नामली पर अप क्र 359/2025 धारा296,115(2),351(3), 324(4),326(जी),191(2),191(3),331(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार खाखा व अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण किशोर कुमार पाटनवाला के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी उनि कन्हैया अवास्या एवं उनि शांतिलाल चौहान चौकी प्रभारी बांगरौद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
दिनांक 30.08.2025 को टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर ढाबा में तोडफोड व आग लगानो वाले आरोपियों जितेन्द्र व राहुल मोगिया व उनके साथियों को नायन बडोदिया रोड रिंगनिया फंटा से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल व हथियारों को जप्त किया गया है । गिरफ्तार शुदा आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा ।
गिरफ्तार आरोपीगण –
01.-राहुल पिता सुगन सिहं सोलंकी जाति मोगिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम नायन थाना नामली रतला
02.-जितेन्द्र पिता गोपाल पंवार जाति मोगिया उम्र 32 साल निवासी ग्राम नायन थाना नामली जिला रतलाम
03.-प्रद्युम्मन पिता समरथ लाल भाटी जाति मोगिया उम्र 27 साल निवासी ग्राम ढोलाना थाना बदनावर जिला धार
04.-विष्णु पिता ऊंकार डाबी जाति मोगिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम पढुनिया थाना बदनावर जिला
05.गोविन्द पिता दयाराम राठौर जाति मोगिया उम्र 26 साल निवासी बडीछोड थाना कानवन जिला धार
06.- जीवन पिता गोपाल भाटी जाति मोगिया उम्र 19 साल निवासी कठोडिया बडा थाना बदनावर जिला धार
07.- लखन पिता भगवानसिहं चौहान जाति मोगिया उम्र 20 साल निवासी पढुनिया थाना बदनावर जिला धार
जप्त सामग्री – दो टीवीएस मोटल सायकल व एक हीरो एचएफ डीलक्स मो. सा व लकडी डंडे ,लोहे का पाईप व एक धारदार तलवार कीमत करीबन 70000 रुपये ।
आपराधिक रिकार्ड-
नाम आरोपी – राहुल पिता सुगन सिहं मोगिया निवासी नायन
01. थाना नामली पर अप क्रमांक 407/2022 धारा 341,294,323,506,34 भादवि
02 थाना नामली पर अपराध क्रमांक 233/2023 धारा
294,323,506,34 भादवि
नाम आरोपी – जितेन्द्र पिता गोपाल मोगिया निवासी नायन
01. थाना नामली अपराध क्रमांक 166/2016 धारा 294,323,506,34 भादवि
02. थाना नामली अप क्रमांक 18/2024 धारा
294,323,506,34 ,427,452 भादवि
सराहनीय भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने में उनि कन्हैया अवास्या थाना प्रभारी नामली , उनि शांतिलाल चौहान चौकी प्रभारी बांगरौद ,प्र.आर 889 रामचन्द्र बारोड, 650 शैलेष ठकराल, 919 गोपाल खराडी, आर 1039 राघवेन्द्र जाट,526 मुकेश गणावा, 1037 शांतिलाल राठौर, 183 अविनाश यादव, 175 कुनाल रावत , सै.1012 विरेन्द्र सिहं पंवार एवं सायबर सेल रतलाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।