रतलाम,10 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। सैलाना रोड स्थित पाश कालोनी राजबाग के एक सूने घर में अज्ञात चोरों ने ताले चटका कर साठ लाख रु. से ज्यादा के सोने चांदी के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में रेकार्ड हो गई,हांलाकि इसमें चोरों के चेहरे नजर नहीं आ रहे है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार,राजबाग कालोनी निवासी श्रीमती संगीता भाटिया किरण टाकीज क्षेत्र में इंप्रेशन ब्यूटी सैलून नामक ब्यूटी पार्लर का संचालन करती है। वे अपनी पुत्री के साथ बीती शाम को ब्यूटी पार्लर पर ही रुक गई थी और घर नहीं लौटी थी। आज शाम को करीब पांच बजे उनकी बेटी किसी काम से राजबाग स्थित घर पर पंहुची तो घर के सारे ताले टूटे हुए थे। भीतर जाने पर उन्होने देखा कि घर की अलमारियों के भी सारे ताले टूटे हुए थे और चोरों ने आलमारियों में रखे सोने और चांदी के गहनों के साथ साथ नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया था।
— Tushar Kothari (@TusharKothari07) October 10, 2025
श्रेया ने फौरन अपनी मां श्रीमती संगीता भाटिया को इस बात की सूचना दी। उन्होने पाया कि घर में रखे करीब 55 लाख से अधिक के 450 ग्र्राम वजन के सोने के आभूषण और करीब साढे तीन लाख रु. मूल्य के दो किलो चांदी के गहनों के साथ साथ घर में रखे तीन लाख रु. नगद चोर चुराकर ले गए थे।
घटना की सूचना तुरंत औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी श्रीमती गायत्री सोनी को जैसे ही वारदात की सूचना मिली,वे भी घटनास्थल पर पंहुच गई। चोरी की पूरी वारदात श्रीमती भाटिया के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रेकार्ड हो गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोर थे,जिन्होने पहले घर के मुख्य द्वार का ताला तोड कर घर में प्रवेश किया और फिर भीतर जाकर अलमारियों के ताले तोड कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हांलाकि इसमे चोरों के चेहरे दिखाई नहीं दे रहे है।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। घर के सीसीटीवी फुटेज के साथ साथ कालोनी में लगे कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। राजबाग कालोनी जैसी पाश कालोनी में चोरी की ऐसी सनसनीखेज वारदात होने से पूरी कालोनी में दहशत का माहौल बन गया है।