रतलाम, 26 नवम्बर (इ खबर टुडे)। औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत मीरा कुटी में दो दिन पूर्व रिटायर्ड शिक्षिक की हत्या कर लूट करने का सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो महिला सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूट का माल भी बरामद कर लिया गया। मुख्य आरोपी सागर पुलिस की पिस्टल छीन भागने का प्रयास करने पर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। मुठभेड़ में थाना प्रभारी अनुराग यादव भी घायल हुए। दोनों को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया की थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर फरियादी विनीत पिता ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा सूचना दी गई कि मीराकुटी लक्ष्मणपुरा निवासी फरियादी की बुआ सरला धनेतवाल उम्र 70 वर्षीय की उसके घर में ही बाथरूम के गला रेत कर हत्या कर घर से मोबाइल, सोने चांदी के आभूषण एवं नकदी लूट कर कोई अज्ञात बदमाश फरार हो गया है। सूचना पर पुलिस ने हत्या लूट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों, एफएसएल अधिकारी, फिंगरप्रिंट, सायबर टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम (शहर) राकेश खाखा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्रित किया। घटना स्थल से मृतिका का मोबाइल, सोने चांदी के जेवर सहित समान भी गायब होने की पुष्टी हुई।
मृतक महिला शिक्षिक के पद से रिटायर्ड हुई है। मृतिका के पति की पूर्व में ही मृत्यु हो जाने तथा कोई संतान नहीं होने से महिला घर अकेली ही रहती थी। मृतिका के घर में एक नौकरानी लीला डामर काम करने आती थी। महिला के भाई, बहन सहित अन्य परिजनों के बयान एवं घटना स्थल से मिले साक्ष्यों, सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच प्रारंभ की गई। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की गहनता से चेकिंग करने पर दिखे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस दौरान सीसीटीवी के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान सागर पिता महेश मीणा उम्र 38 वर्ष निवासी बिरलाग्राम उज्जैन हाल मुकाम ग्राम खवासा थाना थांदला जिला झाबुआ के रूप में हुई।
संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाकर संदिग्ध की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम आरोपी की तलाश करते हुए मुखबिर द्वारा आरोपी के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीसिंग रोड मलवासी के जंगल में छुपे होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी सागर से पूछताछ करने पर उसने महिला की हत्या कर लूट की घटना अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के पास से मृतिका के घर से लूटे गए गहने और मोबाइल फोन बरामद किया गया।
आरोपी ने पुलिस पर हमला कर भागने का किया प्रयास
आरोपी को गिरफ्तार कर हथकड़ी लगाने के दौरान शातिर आरोपी सागर ने उनि अनुराग यादव से पिस्टल छुड़ाकर पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा। पुलिस टीम से निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी ने पुलिस टीम की सुरक्षा को देखते हुए आरोपी सागर के पैर में गोली मारी, जिससे आरोपी सागर नीचे गिरा जिसे पुलिस टीम द्वारा काबू में लेकर पिस्टल छुड़ाई गई। इस दौरान झूमझटकी में उनि अनुराग यादव घायल हुए। घायल उप निरीक्षक अनुराग यादव एवं शातिर आरोपी सागर मीणा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आरोपी सागर मीणा के विरुद्द थाना रावटी पर अपराध क्रमांक 597/25 धारा 109(1), 115(2), 309(4) का पंजीबद्ध किया गया।
हत्या का कारण
आरोपी सागर पिता महेश मीणा मूलतः उज्जैन जिले के बिरलाग्रम का निवासी है। जो कि पिछले 03 वर्षों से ग्राम खवासा जिला झाबुआ में किराए के मकान में रहने के दौरान वह मृतिका की नौकरानी लीला डामोर की पुत्री मोना डामर के संपर्क में आया था। लीला एवं मोना द्वारा आरोपी को मृतिका के बारे में जानकारी दी गई थी। आरोपी शातिर अपराधी है जिस पर पूर्व में भी चोरी के अपराध दर्ज है। आरोपी 3–4 दिन से घटना को अंजाम देने की फिराक में था। दिनांक 23–24 नवंबर की दरमियान रात्रि में आरोपी महिला के घर में चोरी के इरादे से ऊपर छत के रस्ते से घुसा। महिला द्वारा रात्रि में जब बाथरूम गई थी उसी दौरान महिला पर चाकू से हमला कर गला रेत कर हत्या कर दी। जिसके बाद मोबाइल, ज्वेलरी एवं नगद रुपए बटोरकर फरार हो गया।
वर्तमान में आरोपी का कोई निश्चित ठिकाना नही था। इसके परिवार में भी कोई नही होने से इसका कोई निश्चित ठिकाना नही होने के कारण, पुलिस को तलाश की जांच करने में काफी कठिनाईयों का सामना करते हुए अंततः मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी
1. सागर उर्फ़ बंटी पिता महेश मीणा 38 वर्षीय निवासी बिरलाग्राम उज्जैन हा मु ग्राम खवासा बामनिया जिला झाबुआ
2. लीलाबाई पति शांतिलाल डामर उम्र 49 वर्ष निवासी न्यू रेलवे कॉलोनी रतलाम
3. मोना पति नरेश बसोड उम्र 30 वर्ष निवासी न्यू रेलवे कॉलोनी रतलाम
विशष भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार करने में अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, निरी सत्येंद्र रघुवंशी, निरी अय्यूब खान, निरी पतिराम डावरे, उनि वीडी जोशी, उनि अनुराग यादव, उनि पंकज राजपुत, आर रवि चंदेल, आर.अभिषेक पाठक, आर मनिष खराडी, प्रआर राहुल जाट, प्रआर योगेन्द्र सिंह जादौन, आर विपुल भावसार (सायबर सेल), आर पवन मेहता, आर संजय सोनी, आर शुभमसिंह चौहान, की विशेष भुमिका रही।
हत्या की गुत्थी सुलझाने में निरी सुरेन्द्र गडरिया, निरी प्रकाश गडरिया, निरी विक्रम सिंह चौहान, निरी अमित कोरी, निरी जितेन्द्र सिंह जादौन, निरी गायत्री सोनी, उनि ध्यान सिंह सोलंकी, उनि देवीलाल पाटीदार, उनि कुलदीप देथलिया, उनि जीवन बारिया, सउनि विनोद कटारा, सउनि शिव नामदेव, प्र आर मनमोहन शर्मा, (सायबर सेल रतलाम), प्र आर लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, प्र आर हिम्मतसिंह, प्र आर बलराम पाटीदार, प्र आर जितेन्द्र जायसवाल, प्र आर हिमांशु(बॉबी) यादव, प्र आर विजय पंजाबी, प्र आर शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, आर आशिष धानक, आर दीपराज, आर देवेन्द्र कायस्थ, आर प्रशांत चावला, आर कपील लोहार, आर अर्जुन खिची, आर मयंक व्यास, आर तुषार सिसोदिया, आर मोरसिंह, आर अविनाश मिश्रा, की सराहनिय भुमिका रही।

