Movie prime

 संघ के शताब्दी वर्ष पर रविवार को  शहर में पांच स्थानों से निकलेगा पथ संचलन, सैलाना बस स्टैण्ड पर होगा महासंगम,जगह जगह होगा स्वागत 

 
 

रतलाम, 4अक्टूबर(इ खबर टुडे )।   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विजयादशमी का पथ संचलन रविवार को  शहर के अलग अलग  पांच स्थानों से  निकाला जाएगा। इन पांच संचलनों का पहले दो  स्थानों पर संगम कुल तीन संचलन बनेगे और आखिर में सैलाना बस स्टैंड स्थित महाराणा प्रताप चौराहे पर तीन संचलनों का  महासंगम होगा। संचलन में 20 हजार स्वयंसेवकों के शामिल होने की संभावना है। शनिवार शाम को कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह और एसपी अमित कुमार ने संचलन के संगम स्थल एवं मार्गो का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह एवं एसपी अमित कुमार ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ संचलन के मार्गों का निरीक्षण करते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा इंतजामों के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी विवेक लाल, एसडीएम सुश्री आर्ची हरित,निगम आयुक्त अनिल भाना, डीएसपी किशोर पाटनवाला, अजय सारवान,प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा जैन मौजूद रहे।

इस तरह निकलेगा पथसंचलन

संघ के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार शहर में हनुमान उपनगर का सागोद रोड स्थित जैन स्कूल से शाम 06:03 बजे, रविदास उपनगर का आबकारी कंपाउंड गंगेश्वर मंदिर परिसर से 06 बजे, विक्रम उपनगर का सेठिया मैरिज गार्डन से 06:06 बजे, प्रताप उपनगर का 80 फीट रोड स्थित दशहरा मैदान से 06:01 बजे और आंबेडकर उपनगर का आईटीआई मैदान से 06:03 बजे संचलन निकाला जाएगा। 

स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण दोपहर 04 बजे होगा। बौद्धिक और प्रार्थना के बाद पथ संचलन प्रारंभ होगा, जो शाम 06:30 बजे संगम स्थल महाराणा प्रताप चौराहे पहुंचेगा। संगम होने के बाद संचलन पावर हाउस रोड, दो बत्ती, महाराजा सज्जनसिंह चौराहा होते हुए स्टेशन रोड थाने के सामने से नेहरू स्टेडियम के पास स्थित डा. आंबेडकर मैदान समापन स्थल पर पहुंचेगा। संचलन के सबसे आगे भगवा ध्वज वाहिनी रहेगी, जिसके पीछे घोष की धुन पर पूरे गणवेश में स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए चलेंगे।

सागोद रोड व आबकारी कंपाउंड से निकलने वाले संचलनों का शहीद चौक पर संगम होगा। ये आगे गायत्री टाकीज रोड से सैलाना बस स्टैंड पहुंचेंगे। सेठिया मैरिज गार्डन से निकला संचलन बाल चिकित्सालय से होते हुए सैलाना बस स्टैंड पहुंचेगा। 80 फीट रोड से निकला संचलन कस्तूरबा नगर होकर आएगा। आईटीआई मैदान से निकले संचलन के साथ इसका राम मंदिर पर संगम होगा। इसके बाद दोनों संचलन ब्रिज से होकर सैलाना बस स्टैंड पहुंचेंगे। महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पर सभी पांच संचलनों का महासंगम होगा। यहां से संचलन पावर हाउस रोड होते हुए नेहरू स्टेडियम के पास स्थित डा. आंबेडकर मैदान पर पहुंचेगा, जहां कार्यक्रम का समापन होगा।

जगह जगह होगा स्वागत 

शहर में पहली बार निकाले  जा रहे इस विराट पथ संचलन को लेकर लोगो में भी भारी  उत्साह का वातावरण बना हुआ है। कई समाजो और संस्थाओ द्वारा अलग अलग स्थानों पर संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा। पथ संचलन के स्वागत के लिए कई स्थानों पर मंच बनाये जा रहे है।