रतलाम / राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली द्वारा NEET (UG) EXAM के आयोजन के दृष्टिगत रूट डायवर्शन प्लान, भारी वाहन व चार पहिया वाहन प्रतिबंधित, हार्न बजाने पर होगी चालानी कार्यवाही
रतलाम,03 मई (इ खबर टुडे)। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली द्वारा NEET (UG) EXAM कल रविवार दोपहर 02.00 बजे से साय: 05.20 बजे तक आयोजित की जावेगी। सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुये रतलाम शहर में आने वाले भारी वाहन व चार पहिया वाहन परीक्षा केन्द्रो के आस पास प्रतिबंधित रहेगे व परीक्षा केन्द्रो के आसपास से आने जाने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहनो का हार्न बजाना प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस प्रशासन के आदेश के अनुसार अगर कोई EXAM के दौरान भारी वाहन क्षैत्र में आता है या चार पहिया व दो पहिया वाहनो द्वारा हार्न का प्रयोग किया जाता है तो उस पर चालानी कार्यवाही की जावेगी। यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे।
भारी वाहन व हार्न बजाना प्रतिबंधित
1. शासकीय कला एवं विज्ञान महाविधालय तरफ परीक्षा के दैरान भारी वाहन व चार पहिया वाहनोंका प्रवेश व हार्न बजाना प्रतिबंधित रहेगा ।
2. शासकीय कन्या महाविधालय तरफ परीक्षा के दैरान भारी वाहन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश व हार्न बजाना प्रतिबंधित रहेगा ।
3. रेल्वे हायर सेकेण्डरी स्कूल तरफ परीक्षा के दैरान भारी वाहन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश व हार्न बजाना प्रतिबंधित रहेगा ।
4. विवेकानंद कार्मर्स काँलेज तरफ परीक्षा के दैरान भारी वाहन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश व हार्न बजाना प्रतिबंधित रहेगा ।
5. जवाहर शासकीय स्कूल विरियाखेडी तरफ परीक्षा के दैरान भारी वाहन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश व हार्न बजाना प्रतिबंधित रहेगा ।
6. केन्द्रीय विधालय सागोद रोड तरफ परीक्षा के दैरान भारी वाहन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश व हार्न बजाना प्रतिबंधित रहेगा ।
7. शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल तरफ परीक्षा के दैरान भारी वाहन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश व हार्न बजाना प्रतिबंधित रहेगा ।
8. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल कोठारीवास तरफ परीक्षा के दैरान भारी वाहन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश व हार्न बजाना प्रतिबंधित रहेगा ।
NEET परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से कोई भी भ्रामक जानकारी या अफवाह फैलाने वाले की जानकारी रतलाम पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7049127800 पर दे सकते है।