Movie prime

 रतलाम रेल मंडल के दो समपार फाटकों पर दो दिन बंद रहेगा सड़क यातायात 

 सड़क यात्रियों को अन्य मार्गो का उपयोग करने की सलाह 
 
 


रतलाम, 14 जुलाई (इ खबर टुडे) । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड का दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है । इसमें धौसवास से ढोढर तथा नीमच से मल्‍हारगढ़ तक दोहरीकरण कार्य पूर्ण कर ट्रेनों के परिचालन के लिए खोल दिया गया है। नीमच-रतलाम दोहरीकरण कार्य के तहत शेष खंडों के कार्य को भी शीघ्रता से पूरा करने का कार्य किया जा रहा है ।

इसी क्रम मे दोहरीकरण हेतु ढोढर यार्ड में समपार संख्‍या 168 पर ब्‍लॉक प्रस्‍तावित है जिसके कारण 16 जुलाई, 2025 को प्रात: 08.00 बजे से 17 जुलाई, 2025 को सायं 17.00 बजे तक सड़क यातायात बंद रहेगा।

सड़क उपयोगकर्ता इस दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए अन्‍य उपलब्‍ध मार्गों का उपयोग करें।


लेवल क्रॉसिंग क्रमांक 61 से 2 दिन आवागमन प्रभावित

 पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा - गोधरा खंड में मेघनगर-थांदला रोड रेलवे स्टेशनों के मध्य लेवल क्रासिंग क्रमांक 61 (सजेली रेलवे फाटक) पर अनुरक्षण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। अनुरक्षण कार्य के दौरान लेवल क्रासिंग क्रमांक 61 फाटक पर सड़क यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

मेघनगर-थांदला रोड रेलवे स्टेशन के मध्य लेवल क्रासिंग क्रमांक 61(सजेली रेलवे फाटक) पर अनुरक्षण कार्य 15 जुलाई 2025 प्रातः 09:00 बजे से 16 जुलाई 2025 को शाम 19:00 बजे तक किया जाएगा, जिस कारण लेवल क्रासिंग क्रमांक 61 (सजेली रेलवे फाटक) से सड़क यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

इस दौरान सड़क उपयोगकर्ता असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक सड़क मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।  जिन वाहनो की ऊंचाई 3.80 मी से कम है, वैकल्पिक मार्ग के रूप में थांदला रोड - बजरंगगढ़ रेलवे स्टेशन के मध्य रोड अंडर ब्रिज व मेघनगर-थांदला रोड रेलवे स्टेशन के मध्य रोड अंडर ब्रिज का एवं जिन वाहनो की ऊंचाई 3.80 मी से अधिक है वह वैकल्पिक मार्ग के रूप मे मेघनगर में बने रोड ओवर ब्रिज तथा अगराल पेटलावद (भानुप्रताप रोड प्लाज़ा) पर बने सड़क का उपयोग कर सकते हैं।